औरंगाबाद में गुरुवार देर रात अपराधियों ने बाइक सवार भाई-बहन को गोली मार दी। लूटपाट का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया है। गंभीर हालत में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गयाजी रेफर कर दिया। घायलों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र विकास कुमार(20) और पुत्री वंदना कुमारी(23) के तौर पर हुई है। दोनों एग्जाम देकर घर लौट रहे थे। घटना जम्होर के शीशो बिगहा गांव के पास की है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है जानकारी के अनुसार विकास अपनी बहन को जीविका की परीक्षा दिलाकर गयाजी से लौट रहा था। कारा मोड़ पर चचेरे भाई सुशील पासवान को फोन कर बाइक लेकर आने को कहा। जब सुशील वहां पहुंचा तो तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी शीशो बिगहा के पास तीन बदमाशों ने रोक लिया। मोबाइल और पैसे छीन लिए और विरोध करने पर गोली चला दी। गोली विकास के सीने में और वंदना के हाथ में लगी है। सुशील ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे। इस बीच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल भाई-बहन को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। दोनों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जांच के लिए पहुंचे एसपी जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिसके कारण अपराध बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को एसपी अंबरीश राहुल घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/9zn3KXH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply