औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय अरूण कुमार सिंह की मौत हो गई। बसतपुर गांव के समीप सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 19 जाम कर दिया। बाद में, सीओ मो अकबर हुसैन और थाना प्रभारी राजेश कुमार ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की नकद सहायता प्रदान की। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। आठ साल पहले पत्नी का निधन, दो बच्चे हुए अनाथ मनिका के समाजसेवी तालकेश्वर राम ने बताया कि मृतक अरूण कुमार सिंह की पत्नी का निधन आठ वर्ष पूर्व हो चुका था। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और 12 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार शामिल हैं। अब इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। घटना के बाद स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और शोक व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/5aF6jUB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply