रजौन प्रखंड के ओड़हरा पंचायत भवन में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा मुखिया प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसमें भाग लिया, जिससे सभा सार्थक रही। ग्राम सभा के दौरान नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने इन योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं, लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों और सुधार के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। नए विधेयक में शामिल योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई और उनके संचालन की प्रक्रिया समझाई गई। इसके अतिरिक्त, रोजगार सृजन और जीविका मिशन पर भी चर्चा हुई, जिसमें महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष बल दिया गया। सभा में बेहतर चिकित्सा सुविधा, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/OYmjWnl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply