ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को बॉन्डी बीच पर हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर दो आतंकियों ने गोलीबारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने लोगों पर करीब 50 राउंड फायरिंग की। इस बीच एक बुजुर्ग ने एक आतंकी को दबोचकर उससे गन छीन ली और उसे दौड़ाया। बुजुर्ग ने आतंकी पर दो राउंड फायर करने की कोशिश भी की। इस आतंकी हमले में 10 आम लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ पुलिस की फायरिंग में दोनों आतंकियों को गोली लगी, जिसमें से एक 1 आतंकी की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर हालात में है। बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले की घटना को 15 तस्वीरों में देखिए… 1. ब्रिज पर खड़े दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की 2. गोलीबारी होते ही भगदड़ मची 3. त्योहार वाली जगह अफरा-तफरी मची 4. गोली लगने से बीच पर लाशें बिछ गईं 5. एक आतंकी को पास खड़े बुजुर्ग ने धर दबोचा 6. फायरिंग कर रहे आतंकी से बुजुर्ग ने गन छीनी 7. बुजुर्ग ने आतंकी पर फायरिंग की और दौड़ाया 8. पुलिस ने आतंकियों को गोली मारी 9. पुलिस आतंकियों को CPR देती दिखी 10. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया 11. हमले में यहूदी परिषद के अध्यक्ष घायल हुए
https://ift.tt/eFJonKs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply