DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ऑनलाइन सट्टा खेलकर लाखों कमाए, अब आईटी के रडार पर:आयकर विभाग को देनी होगी पूरी जानकारी, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

आईपीएल (इंडियन प्रीमियम लोग), अंतरराष्ट्रीय टी-20 और बिग बैश जैसी लोग क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खेलकर लाखों कमाने वाले 75-90 लोग इनकम टैक्स विभाग की रडार पर आ गए हैं। अगर इनलोगों ने 31 दिसंबर तक आयकर रिटर्न में ऑनानड्न मेगिंग एप से हुई कमाई की जानकारी नहीं दी तो सभी को कुल जीती रफर का 30% पेनाल्टी और दो सौ गुना जुर्माना के साथ 4% सेस देना पड़ेगा। वर्ष 2024 में इन लोगों ने कमाई तो खूब को पर विभाग से इसकी जानकारी लिया ली एक अधिकारों ने बताया कि इन लोगों की जी जानकारी मिली है, उसमें करोड़ की राशि को बात सामने आ रही है। उसमें 30% पेनाल्टी के हिसाब से 2.7 करोड़ रुपए देने होंगे। 44% सेस के हिसाब से 36 लाख रुपाए और दो सौ गुना नुमान के हिसाब से 18 करोड़ रुपए देना होगा। ये सब त्वं देय होगा जब आईटीआर में इन जानकारी का संशाधन नहीं कराया जाए। अगर जानकारी समय रहते विभाग को दी जाती है तो कार्रवाई नहीं होगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर शाखा के चेयरमैन सीए प्रदेष कुमार झुन्झुनवाला ने बताया कि पिछले सात जिन्होंन गंग से राशि जोती है उन्हें उसकी जानकारी देनी होगी। जानिए… कैसे मिली विभाग को जानकारी आयकर विभाग को आधार और पैन कार्ड के जरिये इन लोगों की कमाई की जानकारी मिली। अगर ये लोग रकम जीतकर राशि मेगिंग एप में ही रहने देते तो शायद विभाग को कुछ भी पता नहीं चलता। लेकिन इन लोगों ने जीती रकम बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली। जैसे ही रकम बैंक खाते में आई, विभाग को इसकी जानकारी मिल गई। एक अधिकारी ने बताया कि पैसे निकालकर कुछ लोगों ने अपने महंगे शौक पूरे किए। शौक पूरा करने में हुए खर्च का भुगतान भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से ही किया। 31 दिसंबर तक की दी गई मोहलत ऑनलाइन सटूटे में करोड़ों कमाने वालों पर आयकर विभाग की तलवार सटक रही है। विभाग ने इन्हें 31 दिसंबर तक आईटीआर में संशोधन कराके जानकारी देने की मोहलत दी है। ऐसा न किया तो कार्रवाई होगी। ड्रीम-11 पर सहा खेलने वालों में युवा अधिक ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर सड़ा खेलने वालों की संख्या अधिक रही है। इनमें भी युवा वर्ग सबसे अधिक रहे। आइपीएल शुरू होते हो ड्रोम-11 और बिग बैश जैसे आनलाइन मेगिंग एप पर लोग पैसे लगाते रहे हैं। हालांकि इसमें नुकसान उठाने वालों की भी कमी नहीं है।


https://ift.tt/fA1OoTU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *