बस्ती के नगर बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ऑटो चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रवि गौड़ के रूप में हुई है, जो नगर खास थाना नगर, बस्ती का निवासी था। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार 25 अक्टूबर की देर रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच रवि गौड़ का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि रवि शाम करीब 5 से 6 बजे अपने दोस्तों राहुल और राजन (निवासी पोखरनी, थाना नगर, बस्ती) के साथ ऑटो लेकर निकला था। परिजनों का आरोप है कि देर रात दोनों दोस्त रवि को सड़क किनारे नाली के पास छोड़कर चुपचाप चले गए थे। जब परिजनों ने बाहर देखा तो रवि सड़क किनारे अचेत पड़ा था। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया। रवि के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वह हरिराम आदर्श ज्ञान मंदिर के बच्चों को स्कूल ले जाने का काम करता था और खाली समय में मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाता था। रवि के दोस्त राहुल और राजन ने पुलिस को बताया कि वे शराब पीने के बाद सोनू के साथ अपनी बुआ के घर दमया गए थे। वहां से लौटते समय आनंद लोक हॉस्पिटल के सामने उनका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई गोविंद (निवासी पोखरनी) को फोन कर बुलाया और रवि को घर छोड़कर चले गए। सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी विश्व मोहन राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/e5I7aR2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply