ऐसी हैवानियत! नवजात के मुंह में पत्थर ठूंसकर चिपकाई फेवीक्विक और दबा दिया जंगल में
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सीताकुंड जंगल में 10-12 दिन के नवजात को पत्थरों के नीचे दबाकर उसके मुंह में पत्थर डालकर फेवी क्विक से चिपका दिया गया था. चरवाहे की सतर्कता से मासूम बचाया गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
Source: आज तक
Leave a Reply