देहरादून में त्रिपुरा के छात्र ऐंजल चकमा की मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- “देहरादून में ऐंजल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है। नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती। वर्षों से इसे रोजाना, खासकर हमारे युवाओं को, जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है और सत्ताधारी भाजपा के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व द्वारा इसे सामान्य बना दिया गया है।” हालांकि देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मामले में नस्लीय टिप्पणी के आरोपों से इनकार किया है, जबकि दर्ज एफआईआर में जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल का उल्लेख है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि पीड़ित पक्ष और आरोपी दोनों ही नॉर्थ ईस्ट से हैं। ऐसे में नस्लीय टिप्पणी की बात तर्कसंगत नहीं लगती। वहीं, ऐंजल चकमा के पिता तरुण चकमा ने देहरादून में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल के प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने दावा की 18 दिसंबर को ऑपरेशन से पहले बच्चा बात भी कर रहा था लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। पहले पढ़िए राहुल गांधी ने पोस्ट में किया लिखा? राहुल गांधी ने X पर लिखा- देहरादून में ऐंजल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है। नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती। वर्षों से इसे रोजाना, खासकर हमारे युवाओं को, जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार बयानों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है। और सत्ताधारी भाजपा के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व द्वारा इसे सामान्य बना दिया गया है। भारत सम्मान और एकता पर बना है, न कि भय और दुर्व्यवहार पर। हम प्रेम और विविधता का देश हैं। हमें एक ऐसा मृत समाज नहीं बनना चाहिए जो साथी भारतीयों को निशाना बनाए जाने पर आंखें मूंद ले। हमें आत्मचिंतन करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि हम अपने देश को किस ओर जाने दे रहे हैं। मेरी संवेदनाएं चकमा परिवार और त्रिपुरा तथा उत्तर-पूर्वी भारत के लोगों के साथ हैं। हमें आपको अपने साथी भारतीय भाई-बहन कहने पर गर्व है। अब पढ़िए पिता ने इस पूरे मामले पर क्या कहा मृतक ऐंजल चकमा के पिता तरुण चकमा कहते हैं- हमने जब ऑपरेशन किया तो डॉक्टर पियूष पांडे ने कहा कि ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया है। लेकिन बाद में लापरवाही की गई। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर पियूष पांडे एक दिन की छुट्टी पर चले गए। 18 तारीख को ऑपरेशन हुआ और उसके बाद से ही बच्चा बहुत सीरियस हो गया था। पहले उसे आईसीयू और फिर वैंटिलेटर पर रख दिया गया। वो बेहोश हो गया था उसके हाथ पैर तक नहीं चल रहे थे। कुल मिलाकर ये है कि हॉस्पिटल ने अच्छे से ट्रीटमेंट नहीं किया। मेरा बच्चा अच्छे से बात कर रहा था। वो कह रहा था कि पापा आप चिंता मत करो मैं ठीक हो जाऊंगा। कई बड़ी हस्तियों ने चकमा की मौत पर दी प्रतिक्रिया… कपिल सिब्बल- अमित शाह, हेट क्राइम पर बोलिए राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस घटना को हेट क्राइम करार देते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कपिल सिब्बल ने X पर शेयर की पोस्ट में लिखा- ऐंजल चकमा की हत्या नफरत और कट्टरता का नतीजा है। सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता उसे इस अपराध में सहभागी बनाती है। नागालैंड के शिक्षा मंत्री बोले- पूर्वोत्तर के नागरिक भी सम्मानित भारतीय नागालैंड के शिक्षा मंत्री टेमजेन इम्ना अलोंग ने चकमा की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक बताते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ उसकी पहचान, रूप या क्षेत्र के आधार पर दुर्व्यवहार और हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने ऐंजल चकमा के परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और समाज से एकजुट होकर ऐसे मामलों के खिलाफ खड़े होने की अपील की। —————– ये खबर भी पढ़े… उत्तराखंड में चाइनीज बताकर त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामला: मौत के चाैथे दिन CM धामी ने छात्र के पिता से बात की; कहा- यहां ऐसा माहौल कभी नहीं रहा ऐंजल चकमा की हत्या के मामले में उत्तराखंड सरकार पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऐंजल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर घटना पर गहरा दुख जताया और न्याय का भरोसा दिलाया। (यहां पढ़ें पूरी खबर) देहरादून में ऐंजल चकमा पर हमले से पहले का CCTV:दोनों भाई ठेके के बाहर दिखे; मुख्य आरोपी पर 10 लाख का इनाम देहरादून में पढ़ाई कर रहे त्रिपुरा के छात्र ऐंजल चकमा पर हुए हमले से पहले के दो CCTV सामने आए हैं। एक वीडियो में ऐंजल चकमा अपने भाई माइकल चकमा के साथ शराब ठेके के बाहर घूमता दिखाई दे रहा है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
https://ift.tt/02WMhX9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply