शटरकटवा गिरोह के बदमाशों ने गुरुवार की रात नगर के आलोक भारती चौक व नौतन थाना क्षेत्र के गहिरी स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस सिलेंडर से काटकर चोरी की है। इस क्रम में करीब 23 लाख 50 हजार रुपये चोरी का मामला उजागर हुआ है। शुक्रवार सुबह एटीएम में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी। एसडीपीओ व संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरु की। जांच के लिए डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला गया। हालांकि पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना में शातिर अपराधियों के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। दोनों एटीएम एसबीआई के है। बदमाशों ने एटीएम सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरा पर काला स्प्रे कर दिया है। ताकि उनका चेहरा कैमरे में कैद ना हो सके। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात ने पुलिस की गस्ती व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
https://ift.tt/tny36Cw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply