बक्सर | शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने महदह स्थित पुलिस केन्द्र बक्सर में सभी पुलिस वाहनों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने वाहन बेड़े की वर्तमान स्थिति, उनकी कार्यक्षमता, सुरक्षा मानकों तथा दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यकताओं का बारीकी से जायजा लिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी वाहनों का उचित रख-रखाव समय पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि गश्ती, आपातकालीन प्रतिक्रिया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने विशेष रूप से वाहनों की समय-समय पर सर्विसिंग, इंजन की जांच, टायर, ब्रेक, बैटरी जैसी आवश्यक तकनीकी जांच को प्राथमिकता देने को कहा। इसके अतिरिक्त एसपी ने रात के समय गश्त के लिए वाहनों में लगी सभी तरह की लाइट, सायरन, इंडिकेटर एवं अन्य आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कार्यशीलता की भी जांच की और कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की खराबी पाए जाने पर तुरंत उसकी मरम्मत कराई जाए। उन्होने कहा कि सुव्यवस्थित और सुरक्षित वाहन व्यवस्था से पुलिसिंग की गति और प्रभावशीलता बढ़ती है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी गई।
https://ift.tt/KS6LqEo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply