नारदीगंज| इंटर विद्यालय नारदीगंज के परिसर में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में प्राथमिक, मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से यू-डाइस पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि, अपार आईडी निर्माण और गृहवार सर्वेक्षण की प्रगति की जिला व राज्य स्तर पर मानिटरिंग हेतु हेल्प डेस्क बनाने पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने विभागीय पोर्टल ई-शिक्षाकोष के संचालन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि समय पर विद्यालय पहुंचने के बावजूद कभी -कभी इंटरनेट की समस्या के कारण आनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो पाती है। जिसे वरीय अधिकारियों द्वारा अनुपस्थित मान लिया जाता है। शिक्षकों ने सुझाव दिया कि इस तकनीकी समस्या पर विभाग को गंभीरता से ध्यान देने और सुधार करने की आवश्यकता है। शेखपुरा | जिला में न्यायिक कार्यों की प्रगति, अभियोजन की कार्यशैली तथा पुलिस-अभियोजन समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने की। बैठक में लोक अभियोजक, सभी विशेष लोक अभियोजक, मुख्य अभियोजक सहित अभियोजन से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति, न्यायालयों में गवाहों की उपलब्धता तथा मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बलिराम कुमार चौधरी नें बताया कि सभी विशेष लोक अभियोजकों को निर्देशित किया कि जिले में लंबित पुराने मामलों,विशेषकर हत्या, आर्म्स एक्ट, बलात्कार एवं अन्य जघन्य अपराधों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए तथा स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित किया जाए, ताकि दोषियों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके और पीड़ितों को समयबद्ध न्याय मिल सके। इस अवसर पर एससी/एसटी मामलों के विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियोजन कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुख बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
https://ift.tt/pFU9O4P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply