भास्कर न्यूज | शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवाजीनगर थाना परिसर में गुरुवार को रोसड़ा के एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित विभिन्न अभिलेखों, सुपरविजन रजिस्टर, केस डायरी एवं लंबित मामलों की गहनता से जांच-पड़ताल की। इस दौरान एसडीपीओ ने थाना की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने विशेष रूप से वर्षों से लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की और उनके शीघ्र निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए, ताकि आम जनता को न्याय मिलने में अनावश्यक देरी न हो। साथ ही उन्होंने अनुसंधान कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा ने शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को अपने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ठंड और कोहरे के मौसम को देखते हुए रात्रि गश्ती और अधिक सतर्कता के साथ की जाए। चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गई, ताकि आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।शराबबंदी कानून को लेकर एसडीपीओ ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी हाल में शराब तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगातार नजर रखें और सूचना तंत्र को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र के सशक्त होने से अपराधियों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी जा सकती है। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण और अनुसंधान से जुड़े सभी मामलों की समीक्षा की।
https://ift.tt/kjTfZEU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply