सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा साल के अंतिम दिन शेखपुरा जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान एसडीएम रोहित कर्दम की अगुवाई में नगर क्षेत्र में चलाया गया। एसडीएम रोहित कर्दम ट्रैफिक व्यवस्था और यातायात नियमों के पालन कराए जाने को लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान शहर के कई चौक चौराहा पर संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, तेज रफ्तार, बिना सीट बेल्ट, क्षमता से अधिक यात्री सवार करने वाले वाहनों से जुर्माना की राशि वसूल किया गया और कड़ी चेतावनी दी गई ।साल की अंतिम दिन जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान से वाहन मालिक और बाइक सवारों में हड़कंप मच गया।इस मौके पर एसडीएम रोहित कर्दम ने बताया कि साल की अंतिम दिन यातायात नियमों की अनदेखी होती है और लोग नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। ऐसे में दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ जाती है।जिसको लेकर जिला प्रशासन और ट्रैफिक के संयुक्त रूप से यातायात नियमों के पालन करने को लेकर अभियान चलाया गया। साथ ही आम लोगों से यातायात नियम पालन कर अपने गंतव्य तक जाने की अपील की। सड़क हादसों में कमी लाना प्रशासन का उद्देश्य डीटीओ बेबी कुमारी ने कहा कि इस वर्ष काफी सड़क हादसे में लोगों ने अपनी जान गंवाई है।ऐसे मैं लोगों से सुरक्षित यात्रा की अपील किया है उन्होंने कहा कि सिर्फ जुर्माना वसूलना उद्देश्य नहीं है बल्कि लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए यातायात नियमों की सख्ती से लागू कर सड़क हादसों में कमी लाना जिला प्रशासन चाहती है। इसको लेकर यह अभियान चलाया गया। डीटीओ बेबी कुमारी ने कहा कि अभी तक 25 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है। इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव साह ने कहा कि युवा नए वर्ष के सेलिब्रेशन में तेज रफ्तार से वाहन चलाते है ऐसे में दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ती है। ट्रैफिक नियम के पालन को लेकर यातायात थाना सख्त है।
https://ift.tt/WDqhOu6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply