DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एलजेपी(रामविलास) के 25वें स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर:चौक-चौराहों पर लगाए जा रहे बड़े होर्डिंग्स, नए विधायकों का होगा सम्मान; आगामी योजनाओं का ब्लूप्रिंट देंगे

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपने 25वें स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने में लगी है। पटना के बापू सभागार में कल होने वाले इस आयोजन को लेकर राजधानी में बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। पटना के सभी चौक चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग, पार्टी के झंडे और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल को भी हाईटेक लाइटिंग, स्वागत द्वार और आकर्षक सजावट से लैस किया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अनुसार, यह आयोजन एलजेपी (रामविलास) के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे यादगार स्थापना दिवस साबित होगा। चिराग पासवान मुख्य अतिथि होंगे कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक, बिहार सरकार में शामिल मंत्री, सभी राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, जिला और प्रखंड स्तर के नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। पार्टी नवनिर्वाचित विधायकों और नए मंत्रियों का स्थापना दिवस मंच से विशेष अभिनंदन भी करेगी। कल के कार्यक्रम में पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई दलित सेना का पुनर्गठन किए जाने की संभावना है। इसकी घोषणा चिराग पासवान ने पीसी कर की थी। इसकी जिम्मेदारी अरुण भारती को सौंपी गई है, जो पूरे राज्य में दलित समाज के मुद्दों को मजबूत तरीके से सामने लाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। नए साल में पार्टी की बड़ी योजनाएं भी होंगी घोषणा का हिस्सा 25वें स्थापना दिवस में पार्टी आगामी वर्ष में होने वाली बड़ी योजनाओं का रोडमैप भी पेश करेगी। जनवरी में खरमास समाप्त होने के बाद पूरे बिहार में चिराग पासवान यात्रा शुरू करेंगें। चिराग पासवान ने घोषणा की है कि जनवरी में ‘खरमास’ समाप्त होने के बाद, यानी 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद पार्टी पूरे बिहार में एक व्यापक यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा में पार्टी गांव-गांव जाकर छोटी-छोटी स्थानीय समस्याओं, जैसे-सड़क, पुलों की खराब स्थिति, स्कूल-अस्पताल की व्यवस्था, बिजली-पानी की दिक्कत, किसान और मजदूरों की समस्याओं पर विशेष फोकस करेगी। पिछले स्थापना दिवस में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ संदेश प्रमुख रहा 24वें स्थापना दिवस में चिराग पासवान ने पार्टी के भविष्य की व्यापक दिशा तय करते हुए ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ अभियान पर जोर दिया था। पार्टी ने बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को नए सिरे से मजबूत करने, युवा और महिला मोर्चा को सक्रिय करने और बिहार के विकास से जुड़ी प्राथमिकताओं पर स्पष्ट रणनीति बनाई थी। इस बार भी उम्मीद है कि मंच से चिराग पासवान पार्टी से जुड़ी बड़ी घोषणाएं कर सकते है। संगठनात्मक विस्तार और उपलब्धियां पिछले स्थापना दिवस में पार्टी ने संगठन विस्तार से जुड़े कई निर्णय लिए थे, जिनका असर इस वर्ष के चुनावों में हुआ। एलजेपी (रामविलास) ने चुनावों में एनडीए के घटक दल के रूप में 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत हासिल की, जो पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि रही। इसी क्रम में पार्टी के दो विधायकों ने मंत्री पद की शपथ भी ली।


https://ift.tt/I1Pt5AW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *