सारण के दरियापुर प्रखंड स्थित मोहन कोठिया गांव में रविवार शाम एयर फोर्स जवान राकेश कुमार पांडे का पार्थिव शरीर पहुंचा। बागडोगरा एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात जवान का निधन अचानक हार्ट अटैक से हुआ था। उनके असमय निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पांच वर्षों से भारतीय वायु सेना में दे रहे थे सेवा राकेश कुमार पांडे मोहन कोठिया गांव निवासी रामचन्द्र पांडेय के पुत्र थे। वे पिछले पांच वर्षों से भारतीय वायु सेना में सेवा दे रहे थे। उनके कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित स्वभाव के कारण वे अपने साथियों के बीच लोकप्रिय थे। तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर परिजनों में शोक छा गया। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और रिश्तेदार मौजूद थे। पार्थिव शरीर के साथ पहुंचे एयर फोर्स के जवानों ने दिवंगत जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। इस दौरान गांव का माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद दिवंगत जवान राकेश कुमार पांडे का अंतिम संस्कार दिघवारा स्थित पिपरा घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण, रिश्तेदार और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
https://ift.tt/UQGKtDV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply