शुक्रवार (21 नवंबर) को, दिल्ली के 70 साल के दलबीर सिंह ने वैंकूवर से कोलकाता होते हुए दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से, सिंह को रात करीब 9:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके बाद फ्लाइट बाकी 176 पैसेंजर के साथ रात 10:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।
इमरजेंसी रिस्पॉन्स और हॉस्पिटल का नतीजा
सिंह को प्लेन से उतरते ही तुरंत चारनोक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मेडिकल स्टाफ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया, जो अभी कोलकाता जा रहे हैं। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए RG कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
एयर इंडिया फरवरी 2026 से दिल्ली-शंघाई फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगी
एयर इंडिया 1 फरवरी, 2026 से दिल्ली और शंघाई पुडोंग (PVG) के बीच अपनी नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स फिर से शुरू करेगी। यह एयरलाइन लगभग छह साल के सस्पेंशन के बाद चीन में वापसी करेगी। ये फ्लाइट्स हफ्ते में चार बार बोइंग 787-8 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करके चलेंगी, जिसमें 18 बिजनेस क्लास और 238 इकॉनमी क्लास सीटें होंगी। यह फिर से शुरू होने से पहले भारत और चीन के बीच नए डिप्लोमैटिक रिश्ते बने हैं और अक्टूबर 2000 में एयर इंडिया ने पहली बार डायरेक्ट एयर लिंक शुरू किए थे।
2026 के लिए नया मुंबई-शंघाई रूट प्लान किया गया है
दिल्ली-शंघाई सर्विस के साथ, एयर इंडिया 2026 के आखिर में एक नॉन-स्टॉप मुंबई-शंघाई रूट शुरू करने का प्लान बना रही है, जो रेगुलेटरी और बाइलेटरल अप्रूवल पर निर्भर करेगा। इस कदम का मकसद भारत के कमर्शियल हब और चीन के फाइनेंशियल सेंटर के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करना है।
भारत-चीन फ़्लाइट के सस्पेंशन और फिर से शुरू होने का संदर्भ
भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ़्लाइट्स 2020 की शुरुआत में COVID-19 महामारी की वजह से खत्म हो गई थीं और पूर्वी लद्दाख बॉर्डर विवाद के बाद जियोपॉलिटिकल तनाव की वजह से इसमें और देरी हुई। हाल की डिप्लोमैटिक कोशिशों से हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने का रास्ता बना, जिसमें इंडिगो ने अक्टूबर 2025 में कोलकाता-गुआंगज़ौ फ़्लाइट्स और चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने नवंबर 2025 में दिल्ली-शंघाई फ़्लाइट्स फिर से शुरू कीं।
एयर इंडिया का विस्तार और फ़्लीट का मॉडर्नाइज़ेशन
दिल्ली-शंघाई रूट एयर इंडिया का 48वां इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बन जाएगा, जो टाटा ग्रुप के ट्रांसफ़ॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत इसके चल रहे ग्लोबल नेटवर्क विस्तार और फ़्लीट के मॉडर्नाइज़ेशन प्लान को दिखाता है। यह फिर से शुरू होना भारत और चीन के बीच बढ़ते बिज़नेस, एकेडमिक और टूरिज़्म ट्रैवल को सपोर्ट करता है, खासकर रिकवर हो रहे एशिया-पैसिफिक ट्रैवल मार्केट में।
https://ift.tt/K9QrjzR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply