DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एयरोसिटी की तर्ज पर विकसित होगा पूर्णिया:मंत्री दिलीप जायसवाल की अधिकारियों संग हाई लेवल मीटिंग, बोले- सीमांचल के विकास को मिलेगी रफ्तार

पूर्णिया को एयरोसिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां आईटी हब, बड़े होटल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाएंगी। पथ निर्माण और उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने खुद ये बात कही है। सीमांचल समेत पूर्णिया के विकास को रफ्तार देने पथ निर्माण और उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग की है। बैठक महानंदा सभागार में हुई। इसमें अहम सड़क, पुल, फोरलेन और ओवरब्रिज से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। तय समय में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बैठक में डीएम अंशुल कुमार समेत जिले के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय पदाधिकारी और प्रमंडल के अलग-अलग जिलों से आए कार्यपालक अभियंता शामिल रहे। बैठक में पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम, बीएसआरडीसीएल, नेशनल हाईवे और एनएचएआई की योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति भी देखी गई। मंत्री बोले- अधिकतर काम संतोषजनक हैं, जहां गति धीमी, वहां रफ्तार बढ़ाएं जानकारी देते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि कुल मिलाकर अधिकतर काम संतोषजनक पाए गए, लेकिन जहां गति धीमी थी, वहां तेजी लाने के निर्देश दिए गए। समग्र विकास के लिए कुछ सड़कें बेहद अहम हैं। पूर्णिया-श्रीनगर सड़क, महोदिया-दुबैली पथ, खुश्कीबाग रेलवे ओवरब्रिज, जीवासपुर से बनमनखी रोड, हृदय नगर से बनमनखी सड़क और एयरपोर्ट को जोड़ने वाले नए फोरलेन के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इन सड़कों के चौड़ीकरण पर भी विशेष जोर है। रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को लेकर मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये शहर की पहली तस्वीर है, इसलिए इसके चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी जाए। मेडिकल कॉलेज पूर्णिया के बाहर रोजाना लगने वाली भीड़ और सड़क पार करने में लोगों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने वहां दोनों ओर पैदल चलने के लिए पाथवे बनाने और ऊपर से ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। डीएम और विधायकों से पूरे इलाके आकलन कर व्यावहारिक प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। धमदाहा से बनमनखी तक 21 किलोमीटर की सड़क होगी डबल लेन समीक्षा के दौरान बताया गया कि धमदाहा से बनमनखी तक 21 किलोमीटर लंबी सड़क को सिंगल लेन से डबल लेन किया जा रहा है और यह कार्य प्रगति पर है। धमदाहा-बिशनपुर-बनभाग स्टेट हाईवे-65 को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर करने का काम भी चल रहा है। परोरा बायपास के भुतहा मोड़ पर ओवरब्रिज के साथ सड़क निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। अभयपुर घाट और कानकी में 1180 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है। वहीं बायसी-बहादुरगंज-दिघलबैंक सड़क का करीब 76 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मंत्री ने सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की स्थिति पर भी बैठक में हुई चर्चा नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे की स्थिति की भी बैठक में विस्तार से समीक्षा हुई। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है। किशनगंज से बहादुरगंज तक 23 किलोमीटर ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे प्रस्तावित है, जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है। खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच-31 को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। मंत्री ने इन सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने को कहा। मेंटेनेंस को लेकर मंत्री का रुख बेहद सख्त रहा। उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे मिलना सीधे तौर पर ठेकेदार की लापरवाही है। ऐसे मामलों में कार्यपालक अभियंता जांच कर रिपोर्ट देंगे। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जहां सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, वहां तुरंत वैकल्पिक और सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। खुश्कीबाग का पुराना ओवरब्रिज जर्जर हो चुका है और यातायात का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए डीएम और विधायकों ने वहीं नया फोरलेन ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा। मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसी बजट में नया फोरलेन ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी पर भी खास चर्चा हुई। मंत्री ने एयरपोर्ट तक नया फोरलेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा।


https://ift.tt/j5ZipNV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *