सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई द्वारा ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों के बीच गर्म वस्त्र वितरित किए गए, वहीं बच्चों और छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इस पहल का उद्देश्य ठंड से राहत के साथ-साथ शिक्षा में संसाधनों की कमी को दूर करना रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग पहुंचे, जिन्हें स्वेटर, कंबल सहित अन्य गर्म कपड़े दिए गए। बच्चों और विद्यार्थियों को कॉपी, किताब, पेन-पेंसिल जैसी पाठ्य सामग्री वितरित की गई, ताकि संसाधनों के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। ठंड में गर्म वस्त्र पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखी। मौके पर जिला मीडिया संयोजक अमन कुमार ने कहा कि एबीवीपी केवल छात्र राजनीति तक सीमित संगठन नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करने वाला राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। परिषद का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और सेवा पहुंचाना है, जिससे सशक्त और समरस समाज का निर्माण हो सके। नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना मानवीय कर्तव्य है और परिषद आगे भी ऐसे सेवा कार्य लगातार करती रहेगी। नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में सेवा भाव और सामाजिक संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में एसएफएस प्रमुख छोटू कुमार, नगर सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार, आशीष सत्यम, जीडी कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, कार्यकर्ता अमित कुमार, प्रेम कुमार, सचिन कुमार, गोविंद कुमार और सन्नी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग किया।
https://ift.tt/SRDzkBT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply