DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एबीवीपी ने डीएस कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कटिहार | बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया सख्त निगरानी में सफलतापूर्वक कराई गई और किसी भी केंद्र पर कदाचार की एक भी घटना दर्ज नहीं हुई। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां 9,614 परीक्षार्थियों को बैठना था, जिनमें 6,918 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 2,696 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत लगभग 72% रहा। एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत किसी भी परीक्षार्थी, अभिभावक या संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं हुई। न ही किसी परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने की नौबत आई। सभी केंद्रों पर विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य और नियंत्रित रही। कटिहार | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कटिहार पश्चिम इकाई ने बुधवार को डीएस कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रथम सेमेस्टर पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 1 से 10 दिसंबर तक पंजीयन की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अब तक अपना पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई विद्यार्थियों को पंजीकरण के दौरान ओटीपी संबंधी समस्या आ रही है। उनके ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं पहुंच रहा है। वहीं, कई छात्रों के एमआईएस और एमडीसी विषय भी गलत दर्ज हो गए हैं, जिसे दुरुस्त कराने की आवश्यकता है। सालमारी | प्रखंड के सालमारी क्षेत्र अंतर्गत हरलगा गांव में हजरत सैयद महमुद शाह उर्फ बुढ़ापीर का दो दिवसीय सालाना उर्स 9 और 10 फरवरी 2026 को धूमधाम से मनाया जाएगा। उर्स को लेकर स्थानीय लोगों और उर्स कमेटी ने तैयारी तेज कर दी है। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उर्स आयोजन स्थल हरलगा, पोस्ट तेघड़ा, भाया सालमारी, थाना सालमारी, जिला कटिहार पर दोनों दिनों तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर दूर-दूर से अकीदतमंदों के पहुंचने की उम्मीद है। उर्स के मुख्य आकर्षण के रूप में दो दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम रखा गया है। 09 फरवरी (सोमवार) और 10 फरवरी (मंगलवार) की रात को प्रसिद्ध कव्वालों का कलाम पेश किया जाएगा। उर्स कमेटी हरलगा की ओर से बताया गया कि कव्वाली में देश के मशहूर कलाकार शिरकत करेंगे।


https://ift.tt/qd2AM74

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *