बाढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर पंचायत स्थित ललितपुर गांव में एफसीआई के सेवानिवृत्त कर्मी के बंद घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई। सोमवार सुबह जब परिवार घर पहुंचा, तो उन्हें चोरी का पता चला। चोरों ने घर से सोने-चांदी के गहने, कीमती बर्तन, नए कपड़े और नगदी चुरा ली। परिवार ने बताया कि वे मुगलसराय में रहते हैं और कभी-कभी ही गांव आते हैं। सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब वे ललितपुर स्थित अपने घर पहुंचे, तो बाहर से घर बंद था, लेकिन अंदर कमरे का दरवाजा खुला मिला। चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ढाई लाख रुपए नुकसान का अनुमान सेवानिवृत्त कर्मी के परिजनों के अनुसार, वे लगभग 20 दिन पहले यहां आए थे और उसके बाद घर में ताला लगाकर चले गए थे। निरंजन नामक एक परिजन ने बताया कि चोरी पिछले 20 दिनों के अंतराल में हुई है। उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपए की चोरी का अनुमान लगाया है। मौके से चोरों का एक मफलर भी बरामद हुआ है। सुंदरी देवी ने बताया कि चोर कांसा, पीतल और चांदी के बर्तन, सोने-चांदी के गहने, कपड़े और 15-20 हजार रुपए नगद ले गए हैं। परिजन ने घटना की जानकारी डायल-112 को दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/OFrqfkc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply