भास्कर न्यूज| अरवल अरवल जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायतों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन के एफआरएस के माध्यम से हो रहे वितरण एवं केंद्रों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की अद्यतन स्थिति की जांच के लिए जिला स्तरीय गठित टीम द्वारा व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को एफआरएस के माध्यम से टेक होम राशन के वितरण की स्थिति, लाभार्थियों की उपस्थिति, वितरण प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं समयबद्धता की गहन समीक्षा की। इस क्रम में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लाभार्थियों से भी फीडबैक लेकर वितरण व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन किया। इसके साथ ही जिला स्तरीय टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें भवन की स्थिति, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, रसोईघर, राशन भंडारण व्यवस्था तथा शैक्षणिक एवं पोषण संबंधी सामग्री की उपलब्धता की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जहां भी कमियां पाई गईं, संबंधित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं पर्यवेक्षिकाओं को आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply