शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की अपहरण की शिकायत थाने में करना एक मां को उस समय महंगा पड़ गया जब अपहरण करने वाले दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे सड़क पर घसीटकर इतना मारा कि वह अस्पताल पहुंच गई है। इन सब के बावजूद न तो अपहरणकर्ता पकड़े गए और न ही नाबालिग बरामद हो पाई है। पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। मामला नगर से सटे एक गांव की है। बताया जाता है कि गुरुवार को नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में अपनी पुत्री की अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। गुरुवार की देर संध्या अपहरण करने वाले दबंगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। उस समय महिला अपनी दो बेटियों के साथ घर में थी। दबंगों ने महिला को घर से खींेचकर बाहर निकला और सड़क पर घसीटकर इतना मारा की वह बेहोश हो गई। बचाने आई उसकी दो बेटियों को भी मारा पीटा गया। सूचना पर 112 पुलिस टीम पहुंची तो आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छापेमारी जारी है। आरोपित घर छोड़ कर फरार है। महिला का इलाज कराया गया है। पुलिस टीम गठित कर छापेमारी चल रही है। बहुत जल्द अपहृत लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। घटना में शामिल सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती महिला की बड़ी बेटी ने एएसआई बेचन प्रसाद को बताया कि उसकी शादी और उसकी छोटी बहन की शादी तय हो गई है। दोनों की शादी एक साथ होने वाली है। गांव का एक युवक सूरज कुमार का उसकी छोटी बहन पर बूरी नजर थी। जब भी वह किसी काम से बाहर निकलती थी तो वह उसे घुरता था। बताया कि पिता इस दुनिया में नहीं है, जिसका फायदा उठाकर बदमाश सूरज फब्तियां कसता था। बुधवार को तीनों बहनें घर पर थी। उसी दौरान सूरज और उसके घर वाले समेत 9 लोग घर में घुसे और उसकी छोटी बहन को उठा कर ले जाने लगे। जब दोनों बहनों ने विरोध किया तो मारा पीटा और केस नहीं करने की धमकी दी। कहा कि उसकी शादी सूरज से कराने के लिए उठाकर ले जा रहे हैं। पुलिस को बड़ी बहन ने यह भी बताया कि सूरज अच्छा लड़का नहीं है, शराब का कारोबार करता है तथा उसका पूरा परिवार करप्ट है। गुरुवार को अपहृत नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें धुमनगर निवासी सूरज कुमार, राहुल कुमार, भारती देवी, किरण साह, जया देवी, शोभा देवी, आरती समेत 9 लोगों को आरोपित किया। आरोप लगाया है कि उसकी 17 साल की पुत्री को सभी लोग दबंगई के बल पर घर से उठाकर ले गए। घर में रखा आभूषण और बर्तन भी लूट लिया। दोनों बेटियों तथा उसे भी मारा पीटा। महिला ने को डर है कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
https://ift.tt/Fr6OsRp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply