DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एपस्टीन फाइल में आयुर्वेदिक मसाज का जिक्र:लिखा- पश्चिमी देश भारतीय मसाज की तकनीक अपना रहे, तिल का तेल डिटॉक्स करने में फायदेमंद

अमेरिका के यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों में भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद का भी जिक्र है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से जारी इन दस्तावेजों में मसाज तकनीकों और आयुर्वेदिक इलाज के जरिए शरीर को डिटॉक्स करने की बात कही गई है। जारी दस्तावेजों में एक प्रदर्शनी के तौर पर ऐसे लेटर भी शामिल हैं। इसमें लिखा है कि पश्चिमी देशों में अब कई लोग भारत की करीब 5,000 साल पुरानी प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली पर आधारित मसाज और इलाज की तकनीकें अपना रहे हैं। फाइलों में ‘द आर्ट ऑफ गिविंग मसाज’ जैसे लेख का जिक्र है, जिसमें तिल के तेल से मसाज कर शरीर की सफाई यानी डिटॉक्स करने को फायदेमंद बताया गया है। इसमें आयुर्वेद को प्राकृतिक और पारंपरिक इलाज की पद्धति के रूप में बताया गया है। कुछ दस्तावेज ऐसे भी मिले हैं, जिन्हें ‘बेबी मसाज ट्रेनिंग’ के निर्देश बताए गए हैं। यानी कि दस्तावेजों में कदम-दर-कदम बताया गया है कि क्या करना है और कैसे करना है। इसके साथ ही लड़कियों को क्लाइंट्स को मसाज देने के निर्देश भी हैं। इसमें कुछ अश्लील प्रोसेस भी शामिल हैं। बिल क्लिंटन बोले- मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा एपस्टीन फाइल्स में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तस्वीरें सामने आने के बाद अमेरिका की राजनीति में हलचल मच गई है। क्लिंटन के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि व्हाइट हाउस जानबूझकर उन्हें ‘बलि का बकरा’ बना रहा है और असली मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है। संसद के आदेश पर जारी इन फाइलों में क्लिंटन की तस्वीरें एपस्टीन और उसकी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल के साथ दिखाई गई हैं। एक तस्वीर में क्लिंटन एक स्विमिंग पूल में मैक्सवेल और एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि उस युवती का चेहरा ढका हुआ है। क्लिंटन के राष्ट्रपति रहते एपस्टीन 17 बार व्हाइट हाउस गया था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लिंटन के राष्ट्रपति रहते हुए एपस्टीन कम से कम 17 बार व्हाइट हाउस गया था। इसके अलावा, पद छोड़ने के बाद क्लिंटन कुछ यात्राओं पर एपस्टीन के निजी विमान से एशिया और अफ्रीका भी गए थे, जो उनकी संस्था से जुड़े कामों के लिए थीं। हालांकि, अब तक क्लिंटन पर एपस्टीन से जुड़े किसी भी अपराध का कोई औपचारिक आरोप नहीं लगा है। क्लिंटन लगातार कहते रहे हैं कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल उरेना ने सोशल मीडिया पर कहा कि व्हाइट हाउस ने महीनों तक इन फाइलों को रोके रखा और अब इन्हें जारी कर क्लिंटन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सब खुद को बचाने और आने वाले खुलासों से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि क्लिंटन ने 2005 के आसपास ही एपस्टीन से अपने रिश्ते तोड़ लिए थे, यानी उसके अपराध सामने आने से पहले ही। उनके मुताबिक, क्लिंटन उन लोगों में हैं जिन्होंने समय रहते दूरी बना ली थी, न कि उन लोगों में जो बाद में भी एपस्टीन के संपर्क में रहे। एपस्टीन केस से जुड़ी और जारी होंगी शुक्रवार रात को जारी किए गए दस्तावेजों ने एपस्टीन और उसकी सहयोगी गिस्लीन मैक्सवेल के मामलों से जुड़े ग्रैंड जूरी के रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनमें पीड़ितों की गवाहियां और ट्रैवल से जुड़े कागजात मौजूद हैं। कई नामों को अभी भी सीक्रेट रखा गया है। जस्टिस डिपार्टमेंट आने वाले वक्त में एपस्टीन केस से जुड़ी और तस्वीरें जारी करेगा। आमतौर पर ग्रैंड जूरी से जुड़े दस्तावेज केस खत्म होने के बाद भी सार्वजनिक नहीं किए जाते, लेकिन हाल ही में अमेरिकी संसद ने एक नया कानून पास किया, जिसके बाद अदालत ने इन्हें जारी करने की इजाजत दी। इसी के तहत जस्टिस डिपार्टमेंट अब धीरे-धीरे एपस्टीन फाइल्स सामने ला रहा है। इनमें एपस्टीन की संपत्तियों, पैसों के लेन-देन, यात्रा रिकॉर्ड और महिलाओं से जुड़े नोट्स का जिक्र है। मैक्सवेल से जुड़ी स्लाइड्स में उसकी एपस्टीन के साथ तस्वीरें और फ्लाइट्स की जानकारी भी शामिल हैं। इन दस्तावेजों में एक FBI एजेंट की गवाही भी सामने आई है। एजेंट ने बताया कि एक 14 साल की लड़की को स्कूल छोड़ने के बाद एपस्टीन से मिलवाया गया था। उससे कहा गया था कि अगर वह एक अमीर आदमी को मसाज देगी तो उसे पैसे मिलेंगे। बाद में उसी लड़की के साथ यौन शोषण किया गया। एजेंट के मुताबिक, इसी तरह और लड़कियों को लाया जाता था और एक लड़की ने तो एपस्टीन के लिए 20 से 50 लड़कियां तक जुटाईं। आरोप- एपस्टीन ने ट्रम्प को 14 साल की लड़की से मिलाया था BBC के मुताबिक, एपस्टीन से जुड़ी नई फाइलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भी जिक्र सामने आया है। इससे पहले कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, 1990 के दशक में एपस्टीन ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में ट्रम्प की मुलाकात एक 14 साल की लड़की से कराई थी। दस्तावेज में कहा गया है कि उस समय एपस्टीन ने मजाक में ट्रम्प से कहा था यह अच्छी है, है ना? इस पर ट्रम्प मुस्कराए और हां सिर हिलाया। कागजों के मुताबिक, दोनों हंस पड़े, जबकि लड़की को यह बात अजीब और असहज लगी, लेकिन वह उस उम्र में यह नहीं समझ पाई कि ऐसा क्यों महसूस हो रहा है। यह आरोप 2020 में एपस्टीन की संपत्ति और उसकी सहयोगी गिस्लीन मैक्सवेल के खिलाफ दायर एक मुकदमे में सामने आए थे। पीड़िता का कहना है कि एपस्टीन ने कई सालों तक उसे बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया और उसका यौन शोषण किया। हालांकि, इस केस में उसने ट्रम्प पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया है। ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं कि वे कुछ समय तक एपस्टीन के दोस्त थे, लेकिन 2004 के आसपास दोनों के रिश्ते खत्म हो गए थे। ट्रम्प लगातार कहते रहे हैं कि एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम में उनका कोई हाथ नहीं है। ——————– यह खबर भी पढ़ें… ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू 5 लड़कियों की गोद में लेटे दिखे:एपस्टीन की गोद में नजर आईं नाबालिग लड़कियां; सेक्स स्कैंडल की 25 PHOTOS अमेरिका में एपस्टीन सेक्स स्कैंडल के नए खुलासे में अमेरिका के पूर्व बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं। ये फाइल भारतीय समय के मुताबिक, शुक्रवार रात 2.30 बजे जारी की गईं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/D4x2IcT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *