सिटी रिपोर्टर |नवीनगर नबीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी बिजली परियोजना परिसर से चोरी कर ले जाए जा रहे 18 टन लोहे के स्क्रैप को बरामद किया। पुलिस ने गेट नंबर 1 शसना के पास से एक ओवरलोडेड ट्रक को रोक कर जांच की, जिसमें भारी मात्रा में चोरी का सामान मिला। बरामद स्क्रैप की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एनटीपीसी परियोजना से स्क्रैप के नाम पर चोरी का लोहे का माल बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में निर्धारित मात्रा से कहीं अधिक ओवरलोडेड स्क्रैप पाया गया, जिसकी कोई संतोषजनक कागजी पुष्टि चालक नहीं दे पाया।पुलिस ने मौके से ट्रक चालक रामदेव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के नानो खैरा गांव का रहने वाला है। वह ठेके के तहत एनटीपीसी से स्क्रैप ले जाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार, चालक ने इसी बहाने ट्रक में चोरी का अतिरिक्त माल भी लाद लिया था और बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply