एनटीपीसी बाढ़ में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत सात दिवसीय शीतकालीन कार्यशाला 2025 का शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक टाउनशिप के नोट्रे डेम स्कूल में आयोजित की जा रही है। यह शीतकालीन कार्यशाला उन प्रतिभागियों के लिए एक रिफ्रेशर कार्यक्रम है, जिन्होंने इस वर्ष पहले आयोजित एक माह के ग्रीष्मकालीन बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) में भाग लिया था। कार्यशाला के दौरान बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें शैक्षणिक सत्र, व्यक्तित्व विकास, खेलकूद, रचनात्मक कार्यशालाएँ, स्वास्थ्य जागरूकता और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शामिल हैं। ये सभी कार्यक्रम विषय विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। उद्घाटन समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन और एनटीपीसी गीत के गायन से हुआ। इस अवसर पर GEM 2025 पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। GEM की छात्राओं ने स्वागतगान प्रस्तुत किया और अपने अनुभव साझा किए। सभी बालिकाओं को शिक्षा सामग्री भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक श्रीनिवास राव और विशिष्ट अतिथि सोनी कुमारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता (DCLR), बाढ़, उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन) श्री अरुण कुमार सिंह, मंदाकिनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कविता राव, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण तथा बालिकाओं के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
https://ift.tt/cQdgpsl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply