सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय जीडी कॉलेज में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरा दिन बौद्धिक व व्यक्तित्व विकास आधारित गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान स्वयंसेवकों के बीच क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज राउंड में सामान्य ज्ञान, सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण, वर्तमान घटनाक्रम एवं एनएसएस से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे गए। मौके पर यूनिट एक की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफरोज ने स्वयंसेवकों की टीम बनाया। साथ ही प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया। सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और अपने ज्ञान, तर्क क्षमता व टीम स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिस्पर्धा बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान और बढ़ते साइबर क्राइम को कम करने के उपाय पर अपने विचारों को रखा है। मौके पर एनएसएस यूनिट-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि आशु भाषण प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों की त्वरित सोचने की क्षमता का विकास होता हैं। मौके पर दिए गए विषय पर तुरंत बोलने की चुनौती को स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट तरीके से अपनी रचनात्मकता तथा आत्मविश्वास का परिचय दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवक सुमित कुमार ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल, व्यक्तित्व विकास, अभिव्यक्ति क्षमता तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस का लक्ष्य सेवा के साथ छात्रों का सर्वांगीण है। मौके पर स्वयंसेवक राजन,सुमित कुमार, अजित कुमार, सूरज, लक्की, खुशी, विक्रम राठौड़, प्रिंस केशरी, उज्ज्वल, मनीषा कुमारी, कोमल, फलक, याशमीन, सफक इरशाद, शुभ्रा लक्ष्मी, अभिनव, सचिन, गुलशन, नवीन आदि थे।
https://ift.tt/6BKaQHi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply