भास्कर न्यूज | बक्सर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज बक्सर में स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी कैडेट, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं टीआई एनजीओ की संयुक्त पहल पर जागरूकता रैली और कार्यशाला का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. शिवकुमार चक्रवर्ती एवं उपाधीक्षक डॉ. नमिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को एचआईवी–एड्स के संक्रमण, बचाव और उपचार की जानकारी देकर जागरूक करना था। रैली में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट, स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा टीआई एनजीओ के सदस्य शामिल हुए। शिव कृपाल दास, आईसीटीसी प्रभारी पर्यवेक्षक, ने रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों को एचआईवी–एड्स के प्रति जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण स्लोगन और सुझाव दिए। उनके साथ टीआई के प्रबंधक ने भी आम नागरिकों को जरूरी जानकारी साझा की। रैली सदर अस्पताल बक्सर से प्रारंभ होकर आईटीआई के पास एनसीसी कार्यालय परिसर में जाकर समाप्त हुई। रैली की समाप्ति के बाद सदर अस्पताल बक्सर के कर्मियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शिव कृपाल दास, परामर्शी सह प्रभारी जिला आईसीटीसी पर्यवेक्षक, द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के शुरुआती लक्षण, परीक्षण की आवश्यकता और सुरक्षित व्यवहार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद डॉक्टर आर.के. गुप्ता ने लिंक एआरटी केंद्र की कार्यप्रणाली, इलाज की प्रक्रिया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में वर्ष 2003 से अब तक आईसीटीसी के आंकड़ों के अनुसार लगभग 1500 संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों का उपचार आरा स्थित एआरटी केंद्र में किया जाता है। मरीज जब सामान्य स्थिति में आ जाते हैं, तो उन्हें बक्सर सदर अस्पताल के लिंक एआरटी केंद्र में जोड़ दिया जाता है, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर ही नियमित चिकित्सा सुविधा मिल सके।.कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन बक्सर डॉ. शिवकुमार चक्रवर्ती ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एचआईवी–एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। समाज के हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, स्वास्थ्यकर्मियों और एनसीसी कैडेट्स की सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया और सभारोपण की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र कुमार, सीएस ऑफिस के गुंजन कुमार, सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रबंधक दुष्यंत सिंह, पीपीटीसीटी परामर्शी मनोज कुमार, कृष्णानंद राय, अनिल कुमार तिवारी सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। शंका होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि:शुल्क जांच करवाएं भास्कर न्यूज | बक्सर सोमवार को सदर पीएचसी बक्सर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरुकता बैठक एवं जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स और एचआईवी संक्रमण से बचाव, उपचार व इसके प्रति समाज में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने हेतु व्यापक जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में पीएचसी से जुड़े सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और गांव-गांव तथा बाजार क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। जागरुकता रैली की शुरुआत पीएचसी परिसर से की गई, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विंध्याचल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने बताया कि एड्स एक गंभीर लेकिन पूरी तरह नियंत्रण योग्य संक्रमण है, जिसके प्रति जागरूक रहकर स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की शंका होने पर वे बिना झिझक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि:शुल्क जांच करवाएं। सदर पीएचसी के बीएचएम प्रिंस सिंह ने कहा कि एड्स को लेकर समाज में अभी भी कई तरह की गलत धारणाएं फैली हुई हैं, जिन्हें दूर करना स्वास्थ्य कर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पीएचसी स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं और लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जा रही है। लगाए गए जागरुकता नारे : रैली के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न नारे लगाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। “एड्स से बचना है तो जागरूकता बढ़ाना है”, “सुरक्षित जीवन ही स्वस्थ जीवन”, “एचआईवी जांच है जरूरी, तभी होगी जीवन में सुरक्षा पूरी।”बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को परामर्श दिया गया कि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षित व्यवहार अपनाएं तथा चिकित्सकीय सलाह को प्राथमिकता दें।.पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी रैली का स्वागत किया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की। विश्व एड्स दिवस पर आयोजित यह जागरूकता रैली सदर प्रखंड में जनसामान्य को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
https://ift.tt/nQkTzBP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply