लखीसराय | जिला एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग ने सामूहिक रूप से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूकता रैली एवं कार्यशाला आयोजित किया। सदर अस्पताल परिसर से नया बाजार बाजार समिति तक सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए आने वाली जीएनएम, एएनएम, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र की आशा एवं स्वास्थ्य कर्मी ने सामूहिक रूप से लोगों को एचआईवी एड्स की जानकारी व बचाव के प्रति सजग करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाला गया। रैली को डीएस डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शाहिद वसीम, डॉ. राज अभय एवं एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली समापन के बाद सदर अस्पताल के सभागार में डीएस की अध्यक्षता में एचआईवी एड्स से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी ने लघु नुक्कड़ नाटक एवं बैनर, पोस्टर के माध्यम से एचआईवी एड्स जैसे खतरनाक बीमारी के बारे में जानकारी बचाव व इलाज के बारे में बताया। डीएस ने बताया कि एचआईवी एड्स बीमारी का अभी तक सटीक इलाज उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसलिए इस बीमारी से बचाव ही सबसे कारगर तरीका है। मौके एचआईवी एड्स परामर्शी अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रमोद प्रसाद, मनोरंजन कुमार, अशोक कुमार सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, जीएनएम रश्मि प्रिया, दिनेश कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे। भास्कर न्यूज | लखीसराय महिला बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध चल रहे 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय, डीपीएम डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, डीपीएम डीएपीसीयू अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीपीओ आइसीडीएस ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का पौधा देकर स्वागत किया। मौके पर डीएम ने कहा की एड्स जिस व्यक्ति को हो गया उसको खत्म नहीं किया जा सकता है और न ही पूरी तरह कंट्रोल किया जा सकता है। जागरूकता के माध्यम से कम किया जा सकता है। एक ही लाइफ पार्टनर हो तो बेहतर है। व्यवहार परिवर्तन से भी बचा जा सकता है। इससे संकोच नहीं करें। आगे फिल्म फेस्टिवल, यूथ फेस्टिवल के बारे में भी जानकारी दिया गया। डीडीसी ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों से एचआईवी एवं एड्स से संबंधित कई प्रश्न किए। आगे जानकारी देते हुए कहा कि क्यूबा देश से बंदर के माध्यम से एचआईवी फैला है जो अमरीका से भारत आया है। एड्स का एलिसा जांच से पता चलता है। आईसीटीसी, एआरटी, डॉट्स योजना सहित कई जानकारी दिया गया। डीपीएम श्री राय ने एचआईवी के संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
https://ift.tt/2D7BUZh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply