रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के बाद कन्नौज के पुलिस कार्यालय में एडीजी ने फरियादियों को सुना। यहां गुरसहायगंज, तालग्राम और ठठिया थाना इंचार्जों की शिकायत मिली। जानकारी करने पर वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सके। ऐसे में एडीजी के निर्देश पर एसपी ने गुरसहायगंज और तालग्राम थाना इंचार्जों को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि ठठिया थाना इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह व डीआईजी हरीश चन्दर शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां फरियादियों की भीड़ देखकर वह उनकी शिकायतें सुनने लग गए। जिसमें गुरसहायगंज, तालग्राम और ठठिया के फरियादियों ने अलग-अलग केस में थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने की शिकायतें की। गम्भीर मामलों में केस दर्ज करने में हीलाहवाली बरतने पर थाना इंचार्जों से जवाब मांगा गया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इससे एडीजी का पारा चढ़ गया और उन्होंने गुरसहायगंज के कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे, तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया को लाइन हाजिर करने के एसपी को निर्देश दे दिए। जबकि ठठिया थाना इंचार्ज के खिलाफ जांच के निर्देश दिए। एडीजी आलोक सिंह के निर्देश पर एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाल कपिल दुबे और तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। जबकि ठठिया थाना इंचार्ज देवेश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश फे दिए। 2 दिन पहले ठठिया और 18 दिन पहले गुरसहायगंज में हुआ था फेरबदल एसपी बिनोद कुमार ने 2 दिन पहले ही एसओजी प्रभारी देवेश कुमार को ठठिया थाना प्रभारी बनाया था। यहां तैनात जेपी शर्मा को एसओजी की कमान दी थी। जबकि 18 दिन पहले गुरसहायगंज में तैनात इंस्पेक्टर आलोक दुबे को लाइन हाजिर कर उनके स्थान पर इंस्पेक्टर कपिल दुबे को चार्ज दिया था। में कपिल दुबे को लाइन हाजिर करने और ठठिया थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश होने की चर्चा हो रही है। उधर तालग्राम में मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू किशोरी को भगाने और बुर्का पहनाकर फोटो वायरल करने के मामले में कार्यवाही देर से को कारण माना जा रहा है। जिस कारण एसओ तालग्राम शशिकांत कनौजिया पर लाइनहाजिर की कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/jZCAdpm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply