भास्कर न्यूज|दरभंगा विश्वविद्यालय थाने के बेला सुंदरपुर मोहल्ले के विमल कुमार सिंह को ठगों ने एटीएम में उसके खाते से 33,500 रुपए की निकासी कर ली। वह बेला सुंदरपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रविवार को रुपए निकालने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने एटीएम कार्ड मशीन में डाला, कार्ड अंदर ही फंस गया और बाहर नहीं निकला। काफी कोशिश के बावजूद कार्ड नहीं निकलने पर वे घबरा गए। इसी दौरान उनकी नजर एटीएम मशीन पर चिपके एक मोबाइल नंबर पर पड़ी, जिसके नीचे “सहायता के लिए संपर्क करें” लिखा था। परेशानी में उन्होंने उसी नंबर पर कॉल कर दिया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए भरोसे में लिया और कहा कि कार्ड निकालने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके बाद उसने विमल कुमार को यह कहकर एटीएम से थोड़ी दूरी पर कादिराबाद पुराने बस स्टैंड के पास बुला लिया कि वहीं से समस्या का समाधान हो जाएगा। ठग की बातों में आकर पीड़ित एटीएम से दूर चला गया। इधर, जैसे ही विमल कुमार एटीएम से हटे, ठग का एक सहयोगी मौके पर पहुंचा और एटीएम मशीन से कार्ड निकाल लिया। इसके बाद खाते से एक के बाद एक कर कई बार निकासी की गई। कुछ ही देर में पीड़ित के मोबाइल पर लगातार रुपए डेबिट होने के मैसेज आने लगे। जब उन्होंने मैसेज देखे तो उनके होश उड़ गए। खाते से कुल 33,500 रुपए निकल चुके थे। पीड़ित ने बताया कि जब वह तुरंत एटीएम के पास वापस पहुंचा, तब तक ठग फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
https://ift.tt/aPOt1rk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply