एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, 14 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। निलंबित किए गए सिपाहियों में पंकज कुमार और सतेंद्र सिंह शामिल हैं। ये दोनों सिपाही कोतवाली देहात में तैनात थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने यह कदम जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया है। तबादला किए गए उपनिरीक्षकों में सुरेश बाबू को पुलिस लाइन से ट्रैफिक व्यवस्था में, सुखनंदन को पुलिस लाइन से थाना राजा का रामपुर, वीरेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सहोरी, और अनुज कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी निधौली चौराहा (थाना जलेसर) भेजा गया है। जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी जरानी सकरौली, राजेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर, मुहम्मद जमान खान को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात, राजन सिंह को पुलिस लाइन से थाना बागवाला, और नीतू वर्मा को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया है। अजय कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी टीपी नगर (कोतवाली देहात), अब्दुल जब्बार को चौकी प्रभारी टीपी नगर से थाना सकीट, सुनील कुमार को पुलिस लाइन से थाना मारहरा, अभिषेक तोमर को थाना मिरहची से चौकी प्रभारी अंतरजीखेड़ा (थाना मिरहची), और देवेंद्र सिंह को थाना जसरथपुर से चौकी प्रभारी ढतिंगरा बनाया गया है।
https://ift.tt/8vypJgm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply