एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों ने एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि तीन अन्य का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की पहचान सिल्की (20), शालू (24), हर्षू (19) और सोहिल (18) के रूप में हुई है। ये सभी काशीराम कॉलोनी, कोतवाली देहात के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर दवा लेने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। ई-रिक्शा चालक हीरा नाथ ने बताया कि वह सवारियां लेकर जा रहा था, तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। घायलों के परिजनों ने भी पुष्टि की कि वे दवा लेकर लौट रहे थे जब यह घटना हुई।
https://ift.tt/mvPlEzB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply