DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एटा में चलती बस से कूद कर भागा ड्राइवर:बस गड्ढे में गिरी, 45 यात्री सवार थे; दो राहगीरों को टक्कर मार कर भाग रहा था

एटा में मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे 45 यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ड्राइवर चलती बस से कूद कर भाग गया। दरअसल, कुछ देर पहले ही बस से दो राहगीरों को ठोकर मार दी थी, इसके बाद वह बस लेकर भागने लगा था। लेकिन पकड़े जाने के डर से वह चलती बस से कूद गया। ड्राइवर के कूद जाने के बाद बस 5 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर को बस से कूदते देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस एक्सीडेंट में तीन यात्री और दो राहगीर सहित 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायल यात्रियों को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। घायलों की पहचान वाहिद हुसैन (40), फजर मुहम्मद (45), रहीस, सोबरन सिंह (40) और चरन सिंह (40) के रूप में हुई है। एक्सीडेंट, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरवेदी इंटर कॉलेज के पास हुई। दो तस्वीरें देखें… सिलसिलेवार पढ़िए पूरी घटना 30 अक्टूबर गुरुवार शाम को एक बस अमापुर से फिरोजाबाद जा रही थी। बस में एक परिवार और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर 45 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने हरदेवी इंटर कॉलेज के पास दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। दो-दो लोगों को ठोकर मारने के बाद ड्राइवर ने बस को तेजी से भगाया। लोग चिल्लाकर बस को रोकने की कोशिश की। ड्राइवर को लगा लोग उसका पीछा कर रहे, तो उसने गाड़ी की स्पीड कम की और वह चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया। ड्राइवर के कूदते ही बस बेकाबू हो गई। बस सड़क किनारे एक गड्‌ढे में गिरी। बस के गड्‌ढे में उतरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में तीन यात्री को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। जानिए बस यात्रियों ने क्या कहा? अमापुर के रहने वाले घायल यात्री वाहिद हुसैन ने बताया कि मेरी बहन की शादी फिरोजाबाद में बीते 28 अक्टूबर को हुई थी। शादी के दो दिन बाद 30 अक्टूबर की शाम हम परिवार और रिश्तेदार के साथ बहन की विदाई कराने जा रहे थे। रास्ते में बस की किसी चीज से टकराने की आवाज सुनाई दी। हम लोगों को झटका लगा। इसी बीच ड्राइवर ने स्पीड तेज कर दी। हमने उससे बस रोकने को कहा लेकिन वह बिना सुने बस भगाने लगा। बस में बैठे अन्य लोगों ने भी जब बस रोकने पर जोर दिया तो वह स्पीड कम कर कूदकर भाग गया। चलती बस से ड्राइवर कूदा तो हम लोग परेशान हो गए। महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं, बच्चे रोने लगे। लेकिन बस एक गड्‌ढे में जा गिरी और आगे एक पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बाद में पता चला कि ड्राइवर ने दो राहगीरों को टक्कर मारी थी। बस रोकने के कहा तो ड्राइवर बोला- चुपचाप बैठो घायल इब्राहिम ने बताया कि बस में हमारे घर की महिलाएं और बच्चे सवार थे। जब उसने राहगीरों को टक्कर मारी तो सब डर गए। मैंने ड्राइवर के पास जाकर बस रोकने को कहा तो उसने जवाब दिया चुपचाप बैठ जाओ। उसने बस की स्पीड तेज कर दी। अचानक उसने स्पीड कम किया और चलती बस में हमें छोड़कर खुद कूद गया। ड्राइवर के कूदने से सभी लोग डर गए। हालांकि, बस आगे जाकर एक गड्ढे​​​​​​​ में गिर गई। किसी की जान नहीं गई। तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया। अन्य यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से घर भेजा गया। ​​​​​​​ ………………………………………… ये खबर भी पढ़ें अखिलेश मुस्कुराकर बोले- चाचा शिवपाल को हेलिकॉप्टर कहां से देते, कोई चंदा भी नहीं देता; इसलिए स्टार प्रचारक नहीं बनाया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे। उनके साथ चाचा शिवपाल यादव और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी थे। अखिलेश ने बिहार चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक की जीत होने का दावा किया। कहा, तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे और सपा उनके साथ है। नीतीश कुमार तो बिहार में सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं और समय आने पर भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। महाराष्ट्र में तो आप लोगों ने देखा कि वहां भी ऐसा ही हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/jvt4dRD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *