एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने शनिवार देर रात जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पांच पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें तीन इंस्पेक्टर और दो दरोगा शामिल हैं। जारी आदेश के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शंभू नाथ को साइबर क्राइम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना प्रभारी पिलुआ प्रेमपाल सिंह को कोतवाली नगर का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए इंस्पेक्टर शशिकांत को साइबर क्राइम से हटाकर एटा क्राइम ब्रांच भेजा गया है। एसएसपी एटा के पीआरओ संजय पाल सिंह को पिलुआ थाने का अध्यक्ष बनाया गया है। दरोगा सत्यपाल सिंह को क्राइम ब्रांच से हटाकर राजा का रामपुर का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि यह कदम जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए उठाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
https://ift.tt/yiNFd2f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply