निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को रोसड़ा नगर परिषद के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर उपेंद्रनाथ वर्मा के ठिकानों पर रेड की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, समस्तीपुर में छापेमारी की गई। कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली। पटना और समस्तीपुर में तलाशी के दौरान उपेंद्रनाथ वर्मा के घर से 10.5 लाख से ज्यादा कैश मिला है। वहीं, पटना में 27 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी बरामद हुई है। प्राथमिकी में दर्ज 11 डीड के साथ 3 जमीन की डीड (कुल 14 डीड) भी मिली है। छापेमारी में कई बीमा कंपनियों में निवेश के पेपर्स, एक इनोवा कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक बैंक पासबुक भी जब्त की गई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की DSP अभिजीत कौर ने बताया कि उपेंद्रनाथ वर्मा पर गुप्त जांच में लगभग एक करोड़ 17 लाख की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। इसके बाद FIR दर्ज की गई। कोर्ट के आदेश पर समस्तीपुर के ऑफिस और आवास और पटना के आवास पर रेड किया। तलाशी के दौरान 10.5 लाख कैश, जमीन की डीड और निवेश के सबूत मिले हैं। पटना में रेड की तस्वीरें देखिए… समस्तीपुर में मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया कमरा निगरानी की टीम समस्तीपुर पहुंची तो उपेंद्रनाथ वर्मा नहीं मिले। वो यहां अकेला कार्यालय के पास एक होटल के ऊपर में कमरा लेकर रहते हैं। कैमरा बंद था। फिर मजिस्ट्रेट को बुलाकर कमरा खुलवाया गया। अलमारी से 5 लाख 600 रुपए मिला। यहां करीब 1 साल से पदस्थापित है। 3 गाड़ियों से 11 लोगों की टीम रेड मारने पहुंची थी बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे टीम ने रेड की। तीन गाड़ियों से कुल 11 लोग अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे थे। इसमें 3 डीएसपी, दो इंस्पेक्टर, 4 सब- इंस्पेक्टर, और 2 कॉन्स्टेबल थे। उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि, ‘मेरे साथ गहरी साजिश रची गई है। मैं किसान परिवार से हूं। ये मेरी पारिवारिक संपत्ति है। मैं इसके पेपर्स कोर्ट में पेश करूंगा। हमारा कोई फ्लैट नहीं है, न ज्यादा अकाउंट हैं। सिर्फ मेरे पास 1 सैलरी अकाउंट है।’ आय से करीब 86.3% अधिक संपत्ति का मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उपेंद्रनाथ वर्मा के खिलाफ निगरानी ने प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर लगभग 1,16,90,319/- रुपए की आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है, जो उनके आय से करीब 86.3% अधिक है। ————- ये खबर भी पढ़िए… पटना में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के घर से मिले 55 लाख:EOU ने की रेड, नोटों को जलाकर प्लास्टिक में डाला; करोड़ों की जमीन के पेपर-गहने जब्त
https://ift.tt/VBSCrXJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply