आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिन कॉलेजों ने एग्जाम के लिए फीस नहीं भरी है, उन्हें आज लेट फीस के साथ आखिरी मौका दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय बैच बनाने के लिए प्रति छात्र 500 रुपये हर कॉलेज से लेट फीस लेगा।
नवंबर के दूसरे हफ्ते में विश्वविद्यालय कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों के एग्जाम कराएगा। स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकॉम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर एग्जाम होंगे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी।
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और परास्नातक के लगभग दो लाख छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरे जाने हैं, जबकि अब तक सवा लाख छात्रों के बैच बन चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तय की गई है। कॉलेजों को इससे पहले अपने छात्रों के बैच बनाने होंगे। जिन कॉलेजों ने 25 अक्टूबर तक एग्जाम फीस नहीं भरी है, उनके लिए बैच बनाकर फीस जमा करने का आज आखिरी मौका है। इस पैटर्न में होंगे एग्जाम
विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक की परीक्षाएं इस बार ओएमआर की जगह वर्णनात्मक होंगी। छात्रों को एग्जाम के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। क्वेचश्न पेपर तीन भागों में विभाजित रहेगा। भाग ‘अ’ में 10 बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रत्येक दो अंक), भाग ‘ब’ में पांच लघु उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक पांच अंक) और भाग ‘स’ में दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रत्येक 15 अंक) होंगे।
https://ift.tt/VYsZpGf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply