मिर्जापुर में साहित्य चेतना समाज की मिर्जापुर इकाई ने रविवार को सामान्य ज्ञान, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगर के भरुहना चौराहा स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें नगर सहित ग्रामीण अंचलों के लगभग 20 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 4 से 6), मध्यम वर्ग (कक्षा 7 व 8), ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा 9 व 10) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11 व 12)। कवयित्री व लेखिका सृष्टि राज प्रतियोगिता प्रभारी थीं। विंध्यवासिनी महाविद्यालय के अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ. नीरज त्रिपाठी ने परीक्षा नियंत्रक के रूप में उपस्थित रहकर आयोजन की पारदर्शिता और व्यवस्था सुनिश्चित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया। उन्होंने जानकारी दी कि साहित्य चेतना समाज पिछले 40 वर्षों से गाजीपुर में ऐसे आयोजन निरंतर करता आ रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष हजारों बच्चे प्रतिभाग करते हैं। डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती है। मिर्जापुर में यह प्रतियोगिता लगातार दूसरे वर्ष आयोजित की गई, और इस बार प्रतिभागियों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी रही, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में आनंद अमित, आनंद केशरी, केदारनाथ सविता, कुलभूषण पाठक, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सारिका चौरसिया, नंदिनी वर्मा, अनिल कुमार चौरसिया और मयंक ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आगामी दिनों में एक सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन के दौरान बच्चों में उत्साह और अभिभावकों में प्रसन्नता का माहौल देखा गया।
https://ift.tt/UxHcvfK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply