एक झटके में महिला ने तेंदुए को किया ढेर, चादर में लपेटकर बांध दिए पैर…खतरनाक कारनामा देख हैरान रह जाएंगे आप
आज के समय में फेसबुक खोलें, इंस्टाग्राम स्क्रॉल करें या फिर ट्विटर पर जाएं, आपको हर बार कुछ नया देखने को मिल ही जाता है. इनमें से कुछ पोस्ट नॉर्मल होते हैं तो कुछ इतने अजीब या दिलचस्प कि लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है. इस क्लिप को देखने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि कोई इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है.
तेंदुए को पकड़ना आसान बात नहीं होती. आमतौर पर तो लोग इस तरह का जंगली जानवर देखते ही डर के मारे इधर-उधर भागने लगते हैं. किसी की भी हिम्मत नहीं होती कि वह सामने खड़े तेंदुए का सामना कर सके. मगर इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पकड़ने की कोशिश की और किसी तरह रस्सी से बांधने में कामयाब हो गया.
कैसे किया ये काम?
वीडियो में एक तेंदुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन खास बात यह है कि उसके शरीर पर एक कपड़ा डला हुआ है और उसका एक पैर रस्सी से बंधा हुआ है. यह तेंदुआ किसी के घर के भीतर घुस आया था और वहीं उसे इस तरह काबू में कर लिया गया.
अब सोचिए, उस महिला के अंदर कितनी हिम्मत होगी, जिसने इस तेंदुए को काबू किया. तेंदुए जैसे जंगली जानवर की ताकत और फुर्ती के बारे में तो सभी जानते हैं. वह एक ही झटके में किसी को भी घायल कर सकता है. ऐसे में उसका सामना करना और उसे पकड़ लेना बहुत ही खतरनाक काम है. यही वजह है कि वीडियो देखने वाले लोग लगातार हैरानी जता रहे हैं और कमेंट्स में उस महिला की बहादुरी की चर्चा कर रहे हैं.
एक्स पर किया शेयर
वीडियो कहां और कब का है, इसकी सही जानकारी सामने नहीं आई है. न तो जगह का नाम बताया गया है और न ही तारीख का जिक्र है. लेकिन चूंकि यह वीडियो बेहद अलग और विचित्र है, इसलिए सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. लोग इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
उदयपुर में घर में तेंदुआ घुसा। पत्नी ने रस्सी से बाँध दिया।
सोचिए जब तेंदुए की ये हालत की है, तो पति की क्या करती होगी!
pic.twitter.com/3BqM1Ye6CI
— HasnaZarooriHai
(@HasnaZaruriHai) September 29, 2025
कोई इसे हैरतअंगेज घटना बता रहा है तो कोई उस बहादुर इंसान की तारीफ कर रहा है. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जंगली जानवरों को इस तरह पकड़ना खतरनाक है और इसके लिए वन विभाग जैसी विशेषज्ञ टीम को बुलाना चाहिए. इस वीडियो को एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/65IaFxk
Leave a Reply