DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक गलती और जल गए सोसाइटी के सारे टॉवर,Hong Kong में आग का ऐसा तांडव कभी नहीं देखा होगा

हॉन्ग कॉन्ग के ताई पो जिले में एक बड़े आवासीय परिसर की ऊंची इमारतों में भयानक आग लग गई, जिसमें 55 लोगों की मौत हो गई। शहर की फायर ब्रिगेड ने बताया कि 9 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि अस्पताल ले जाए गए 4 लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। कम-से-कम 15 लोग घायल भी हुए हैं और करीब 700 लोगों को अस्थायी शेल्टरों में पहुंचाया गया है। आग इतनी तेजी से फैली क्योंकि इमारतों के बाहर निर्माण कार्य के दौरान लगी बांस और नेटिंग ने लपटों को तेजी से फैलने का रास्ता दिया। यह आवासीय परिसर कुल आठ बिल्डिंगों का है, जिनमें लगभग 2,000 फ्लैट और करीब 4,800 लोग रहते हैं। विडियो में कई इमारतें जलती हुई दिखाई दीं।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में झुग्गी बस्ती में भीषण आग, हजारों बेघर

पुलिस जांच से पता चला कि इमारतों पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल, ‘वाटरप्रूफ कैनवास’ और प्लास्टिक की चादरें आवश्यक अग्निरोधक मानकों पर खरी नहीं उतरी होंगी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं जो इन सामग्रियों को इमारतों के नवीनीकरण के दौरान लगाने के लिए जिम्मेदार थी। इन संदिग्धों की आयु 52 से 68 वर्ष के बीच है। इनमें दो कंपनी निदेशक और एक परियोजना सलाहकार शामिल हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी गंभीर लापरवाही के कारण बड़ी जनहानि हुई है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार रात इस आवासीय इमारत में लगी भीषण आग पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया। शिन्हुआ के अनुसार, शी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के हांगकांग और मकाओ कार्यालय तथा संपर्क कार्यालय को निर्देश दिया कि वे हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार को आग बुझाने, खोज और बचाव के हर संभव प्रयास करने तथा घायलों के उपचार में हर तरह से सहायता प्रदान करें।


https://ift.tt/U7yRsV0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *