छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के कुछ दिनों बाद, सोमवार को बांग्लादेश में एक अन्य नेता को गोली मार दी गई। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान मोतालेब शिकदर के रूप में हुई है, जिसे खुलना में हमलावरों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अखबार ने सोनाडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (जांच) अनिमेष मंडल के हवाले से बताया उपद्रवियों ने सुबह करीब 11:45 बजे उसके सिर पर निशाना साधकर गोली चलाई और उसे गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि मोतलेब खतरे से बाहर हैं और गोली उनके कान के एक तरफ से अंदर घुसी, त्वचा को भेदते हुए दूसरी तरफ से निकल गई।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat
नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेता शिकदर, खुलना मंडल प्रमुख और एनसीपी श्रमिक शक्ति के केंद्रीय आयोजक हैं। पार्टी की संयुक्त प्रधान समन्वयक महमूदा मितु द्वारा फेसबुक पर जारी एक बयान के अनुसार, शिकदर एनसीपी के नेता हैं और इस घटना के संबंध में पार्टी के संयुक्त प्रधान समन्वयक महमूद मितु ने जानकारी दी है। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद, स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन और जातीय नागरिक समिति द्वारा नेशनल सिटिजन पार्टी की शुरुआत की गई थी। इस पार्टी की स्थापना इसी वर्ष 28 फरवरी को बांग्लादेश के इतिहास में पहली छात्र-नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में हुई थी। बांग्लादेश के 2024 के छात्र विद्रोह के नेता उस्मान हादी का गुरुवार को ढाका में 12 दिसंबर को हुए हमले में लगी गोली के कारण निधन हो गया।
इसे भी पढ़ें: मैं लौट…बांग्लादेश बवाल में कूदी शेख हसीना, बयान ने मचा दिया बवाल
हादी को आपातकालीन चिकित्सा उपचार के लिए 15 दिसंबर को बांग्लादेश से हवाई मार्ग से सिंगापुर जनरल अस्पताल (एसजीएच) के न्यूरोसर्जिकल गहन चिकित्सा इकाई में ले जाया गया। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, एसजीएच और राष्ट्रीय न्यूरोसाइंस संस्थान के डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, हादी ने 18 दिसंबर 2025 को अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।
https://ift.tt/sC76IB3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply