DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी बोलीं- लखनऊ पसंद है:यहां के जायकों की दीवानी, शार्ट फिल्म फेस्टिवल में ‘थुनई’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म

लखनऊ में दो दिवसीय शार्ट फिल्म फेस्टिवल का समापन हुआ। इसमें कला, सिनेमा और संवेदना का अद्भुत संगम देखने को मिला। अंतिम दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुमा कुरैशी शामिल हुईं। समापन दिवस पर एफटीआईआई छात्रों और स्वतंत्र फिल्मकारों की दस विशेष शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। यह फिल्में शांति और सद्भाव की थीम को जीवन के विविध पहलुओं, डिमेंशिया, सामाजिक कलंक, आध्यात्मिक जागरण, बाल श्रम और मानवीय करुणा पर आधारित थीं। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा अभिनेत्री हुमा कुरैशी और अभिनेता-निर्देशक सनी सिंह मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने एमरेन फाउंडेशन की संस्थापक रेणुका टंडन के साथ पैनल चर्चा में भाग लिया, जिसमें भारतीय सिनेमा में महिलाओं की भूमिका, स्वतंत्र फिल्म निर्माण की चुनौतियों और मीडिया की भूमिका पर विचार साझा किए गए। प्रसिद्ध पटकथा लेखिका ज्योति कपूर दास ने युवा फिल्मकारों को क्राउड फंडिंग और रणनीतिक कास्टिंग के रचनात्मक उपायों पर सुझाव दिए। ‘थुनई’ को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तमिल फिल्म ‘थुनई’ (निर्देशक विग्नेश परमासिवम) को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का सम्मान गंगा पुत्र (निर्देशक जय प्रकाश) ने जीता। दोनों को ₹45,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। दद्दू जिंदाबाद को प्रथम रनर-अप और रिजॉल्व: चाइल्ड लेबर को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया। दद्दू जिंदाबाद के समर जैन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, थुनई को सर्वश्रेष्ठ पटकथा और संपादन के पुरस्कार मिले। ‘फिल्मों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है’ हुमा कुरैशी ने पैनल डिस्कशन में लखनऊ शहर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- यह शहर हमेशा मुझे बहुत पसंद रहा है। लखनऊ के जायकों के हम दीवाने हैं। यहां के कबाब, बिरयानी और चाट सब कुछ ट्राई करते हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा की। आने वाली फिल्म सिंगल सलमा के बारे में कहा कि यह दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। फिल्म डबल XL के बारे में बताया कि यह समाज में एक नए नजरिया की फिल्म थी। ये उन लोगों के लिए बेहद खास जो थोड़े हेल्दी होते हैं। लखनऊ सिनेमा का केंद्र बन रहा फेस्टिवल की संस्थापक रेणुका टंडन ने कहा- यह आयोजन केवल फिल्मों का नहीं, बल्कि सपनों, जुनून और सिनेमा प्रेम का उत्सव है। कार्यक्रम निदेशक गौरव द्विवेदी ने कहा कि लखनऊवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि उनका शहर देश के सिनेमा का केंद्र बन रहा है। समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना संयुक्ता सिन्हा और उनके समूह ने मोहक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


https://ift.tt/gQtWyUp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *