एक्ट्रेस सोनम बाजवा के न्यू ईयर पर गोवा में डांस देखकर पंजाबी भड़क गए हैं। परफॉर्मेंस के दौरान सोनम के शॉर्ट कॉस्ट्यूम पहनने पर सोशल मीडिया पर पंजाबियों ने एतराज जताया है। सोनम का वीडियो सामने आने पर यूजर ने लिखा की छोटे कपड़े पहनकर सोनम पंजाब का जुलूस निकलवा रही है। यह पंजाब का सभ्याचार नहीं है। गुस्साए यूजर ने सोनम को फेल हीरोइन तक कह दिया। परफॉर्मेंस के दौरान सोनम के डांस मूव को देखकर भी यूजर्स ने कहा कि इससे बढ़िया खाड़कुओं का टाइम था, तब ऐसी गंदगी नहीं हुआ करती थी। यह पहली बार नहीं है, जब सोनम बाजवा विवादों में फंसी हों। इससे पहले वह एक फिल्म में शराब-सिगरेट पीने और फिर मस्जिद में शूटिंग को लेकर विवादों में घिर चुकी हैं। सोनम बाजवा की डांस परफॉर्मेंस, जिस पर पंजाबियों को एतराज… सोशल मीडिया पर यूजर ने किए कमेंट… शाही इमाम से मांगी मांगनी पड़ी थी
इससे पहले सोनम बाजवा को पंजाब के शाही इमाम मोहम्मद उस्मान लुधियानवी से माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, पंजाबी मूवी ‘पिट सियापा’ की टीम फतेहगढ़ साहिब पहुंची थी। वहां उन्होंने मस्जिद में शूटिंग की थी। शाही इमाम ने कहा था कि मस्जिद में शूटिंग कर बेअदबी की सारे हदें पार की। वहीं पर खाना-पीना किया गया। ये गुस्ताखी है। मस्जिद में मर्यादा के उलट सीन फिल्माए गए। शाही इमाम ने फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी को सोनम बाजवा, फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर करने के लिए कहा था। सोनम व उनकी टीम ने माफी मांगकर विवाद से पीछा छुड़ाया था। मूवी में शराब-सिगरेट से हो चुका विवाद
3 महीने पहले भी एक्ट्रेस सोनम बाजवा एक फिल्म के ट्रेलर से विवाद में फंस गई थी। ट्रेलर में सोनम बाजवा को शराब पीते और हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। इसे लेकर पंजाब कलाकार मंच ने सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) मेंबर ने भी धूम्रपान को प्रमोट करने पर एतराज जताया था। सोनम बाजवा पहले भी विवादों में रहीं.. ***************** ये खबर भी पढ़ें… पंजाब की बहू नेहा कक्कड़ डांस से विवादों में:बॉलीवुड सिंगर के लॉलीपॉप सॉन्ग की ट्रोलिंग; पंजाबी सिंगर बोले- ऐसे ही गानों की मार्केट पंजाब के पटियाला की बहू और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का लॉलीपॉप सांग विवादों में घिर गया है। गीत ट्रोलर के निशाने पर है। गीत को लेकर लोग नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ पर अश्लीलता फैलाने के कमेंट कर रहे हैं (पढ़ें पूरी खबर)
https://ift.tt/XyQMbvT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply