सारण के एकमा प्रखंड क्षेत्र के परसा बाजार में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया। दिनभर बुलडोजर की गर्जना सुनाई देती रही और सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के बाद बाजार की मुख्य सड़कों पर आवाजाही सुचारू हुआ, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली। बीडीओ और सीओ ने संभाली कमान अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार एवं अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने किया। वहीं, एकमा थाना अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। प्रशासनिक टीम ने पहले से चिह्नित स्थलों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे किए गए अस्थायी निर्माण, टीन शेड, बांस-बल्ली और अन्य अवैध संरचनाओं को हटाया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राजस्व व प्रशासनिक अमले में बबन सिंह, राजस्व अधिकारी रामप्रवेश साहू, अमीन सरोज कुमार, विभा कुमारी, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार सिंह सहित पीएसआई अमित कुमार, एएसआई बालमुकुंद कुमार और एएसआई सुबोध कुमार पासवान के साथ दंगा नियंत्रण बल के पुरुष एवं महिला जवान तैनात रहे। सार्वजनिक हित में सख्त कार्रवाई : अंचलाधिकारी अंचलाधिकारी अमलेश कुमार ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सार्वजनिक हित में सड़क और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां-जहां सड़क या सार्वजनिक स्थल पर अतिक्रमण मिलेगा, वहां बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत जितना क्षेत्र संभव होगा, उसे पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। बाजार व्यवस्था सुधरने की उम्मीद प्रशासन की इस कार्रवाई से परसा बाजार की व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से न केवल यातायात सुचारू होगा, बल्कि बाजार की तस्वीर भी बदलेगी। आगे भी जारी रहेगा अभियान प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि दोबारा अतिक्रमण पनपने न पाए और आम जनता को स्थायी राहत मिल सके।
https://ift.tt/4sZ9mxH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply