एकनाथ और उद्धव गुट में टकराव: रामदास कदम ने अनिल परब पर साधा निशाना, बोले- ‘मेरे पैरों के पास नहीं हो सकता खड़ा’
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने रविवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता अनिल परब पर तीखा पलटवार किया. रामदास कदम ने कहा कि अनिल परब ने नीच और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका अब वे कानूनी जवाब देंगे. वहीं इस पूरे विवाद ने महाराष्ट्र की शिवसेना राजनीति में एक बार फिर से उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट के नेताओं के बीच की टकराव को तेज कर दिया है।
रामदास कदम ने कहा कि मैंने शनिवार को उनकी प्रेसवार्ता नहीं देखी थी, लेकिन उन्होंने बेहद नीच शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने मातोश्री को लेकर सवाल उठाए, कहा कि दो दिन तक बॉडी रखी थी. इस पर तो उद्धव ठाकरे को जवाब देना चाहिए था, न कि उनका यह भाड़खाऊ व्यक्ति बोलना चाहिए था. इसकी लायकी नहीं है कि वह मेरे पैरों के पास भी खड़ा हो.
अनिल परब मातोश्री जाकर करते हैं चुगली
उन्होंने कहा कि अनिल परब मातोश्री जाकर चुगली करते हैं और उद्धव ठाकरे को ऐसे लोग पसंद हैं. उन्होंने मुझ पर दलाली खाने का आरोप लगाया, जबकि जिस जगह की बात कर रहे हैं. वह डांस बार नहीं बल्कि ऑर्केस्ट्रा था. उन्होंने मेरे परिवार और मेरी पत्नी को बदनाम किया है, इसलिए मैं अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहा हूं।
8 हजार मराठी परिवारों के घर कराए खाली
रामदास कदम ने आरोप लगाया है कि विले पार्ले के प्रेम नगर में चल रही SRA परियोजना में अनिल परब ने 8 हजार मराठी परिवारों पर दबाव डालकर घर खाली करवाए हैं. उन्हें कहा गया था कि फ्लैट मिलेंगे, लेकिन अब ये लोग मुंबई से बाहर हैं. यह व्यक्ति बिल्डरों से पैसे खाकर उनकी चमचागिरी करता है. उन्होंने एक शपथपत्र पढ़ते हुए कहा कि यह मराठी लोगों की मेहनत का हक खा रहा है. दो मर्सिडीज गाड़ियां ली हैं जिनमें से एक काली गाड़ी है.
सभी आरोप पूरी तरह से झूठ
रामदास कदम की पत्नी ज्योती कदम ने भी सामने आकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनिल परब ने जो आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह गलत हैं. उस समय ऐसा कुछ नहीं हुआ था. हम खाना बना रहे थे, स्टोव से पहले मेरा पल्लू जला और फिर वह हादसा हुआ. मुझे पहले जसलोक हॉस्पिटल और फिर विदेश में इलाज के लिए ले जाया गया था. कृपया हमें बदनाम न करें. इससे हमें बहुत मानसिक कष्ट हो रहा है. यह पहली बार है जब मैं मीडिया के सामने बोल रही हूं.
क्या बोले थे अनिल परब?
शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व मंत्री अनिल परब ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान शिवसेना नेता रामदास कदम कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे के पार्थिव शरीर को लेकर किया गया दावा मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है. इस पर कदम ने इसकी सीबीआई जांच की मांग करेंगे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए परब ने कहा कि रामदास कदम का मकसद उद्धव ठाकरे के बारे में लोगों के मन में जहर घोलना है. परब ने मांग की है कि कदम के दावों के लिए उनका नार्को टेस्ट कराया जाए और यह भी पता लगाया जाए कि 1993 में उनकी पत्नी कैसे जल गईं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a8DIgSq
Leave a Reply