एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने अपने A320neo प्लेन को एयरवर्दीनेस सर्टिफिकेट (ARC) की अवधि खत्म होने के बाद भी उड़ाया। 26 नवंबर को ऑपरेटर ने DGCA को इसकी जानकारी दी। ARC किसी भी प्लेन का फिटनेस सर्टिफिकेट होता है। यह ऑफिशियल डॉक्यूमेंट बताता है कि विमान पूरी तरह सुरक्षित और उड़ान के लिए योग्य है। इसे नियमों के अनुसार समय-समय पर जांचा जाता है। फिलहाल, (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्लेन को तुरंत ग्राउंड (उड़ान से रोकने) के निर्देश दिए हैं। मामले से जुड़े सभी लोगों को ड्यूटी से हटा (डिरोस्टर) दिया है।
https://ift.tt/vzLBHdm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply