उत्तराखंड के ऋषिकेश में तेज रफ्तार महिंद्रा XUV500 कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई, जिससे मौके पर ही कार में सवार 4 दोस्तों की मौत हो गई। कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली ऋषिकेश के मुताबिक, 16 दिसंबर की रात ऋषिकेश कंट्रोल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि पीएनबी सिटी गेट के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। गाड़ी का नंबर UK 07FS 5587 और ट्रक का नंबर HR 58 A 9751 था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मांस के टुकड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे। घटना के PHOTOS… सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर… गाड़ी काटकर शव बाहर निकाले पुलिस ने मुताबिक, हादसा मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुआ। क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मांस के टुकड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे। वाहन काटकर शव को निकालना पड़ा। हादसा करीब मंगलवार रात 10 बजे हुआ। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तब तक दो मौत हो चुकी थी और उसके कुछ देर बाद दो और दोस्तों ने दम तोड़ दिया। चारों लोकल के रहने वाले कोतवाली ऋषिकेश ने बताया कि मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (31) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश, हरिओम पांडे (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश, कर्ण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद लक्कड़ घाट ऋषिकेश, सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह निवासी गुज्जर बस्ती के तौर पर हुई है। धीरज जायसवाल XUV500 चला रहा था। ऋषिकेश सीओ ने बताया कि मृतक एक-दूसरे के परिचित थे और लोकल के ही रहने वाले थे। अभी तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है। अगर कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/IZKgTmV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply