DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘उपेंद्र जी को आंख दिखाकर कहीं के न रहिएगा’:RLM के विधायक को फेसबुक यूजर ने किया कमेंट, रामेश्वर महतो ने लिखा- जय एनडीए

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में टूट के बाद उनके विधायक रामेश्वर महतो ने विधायक माधव आनंद और आलोक सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही लिखा है कि ‘हम सब एकजुट हैं, आज भी साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। एनडीए की मजबूती और बिहार के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हम साथ-साथ हैं। जय एनडीए।’ इस पोस्ट में कही भी उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का या आरएलएम का जिक्र नहीं किया है और एनडीए की एकता की बात कही है। रामेश्वर महतो की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई लोगों ने इस पोस्ट को उपेंद्र कुशवाहा से दूरी बनाने के संकेत के तौर पर देखा और रामेश्वर महतो को खुलकर चेतावनी और सलाह दी। एक यूजर ने कड़े शब्दों में लिखा कि ‘उपेंद्र जी को आंख दिखाकर आप लोग कहीं के नहीं रह पाएंगे। आखिर हर राजनीतिक दल या गठबंधन को वोट की वैल्यू होती है और वह वोट उपेंद्र कुशवाहा के पास है, आप लोगों के पास नहीं। आप लोग उपेंद्र जी की कृपा से विधायक बने हैं। अब उन्हीं को आंख दिखाइएगा तो 5 साल तो ठीक है, उसके बाद रामकुमार शर्मा और अरुण कुमार जैसी हालत हो जाएगी। इसे नोट कर लीजिए।’ पार्टी के नाम तक पर सवाल कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि पोस्ट में पार्टी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखा गया। एक यूजर ने टिप्पणी की कि ‘महक गया सब… जिस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते, उसका नाम लिखने में भी दिक्कत।” यह टिप्पणी कई लोगों ने दोहराई है, जिससे यह साफ है कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच असमंजस और नाराजगी है।
NDA और बीजेपी को लेकर अलग-अलग राय वहीं एक यूजर ने लिखा ‘बीजेपी समंदर है, सबको सोख लेगा। जदयू में सब लोगों को मर्ज कर नीतीश जी को मजबूती दीजिए।’
इस टिप्पणी को NDA के भीतर संभावित राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के साथ रहने की अपील एक अन्य यूजर ने लंबी टिप्पणी करते हुए रामेश्वर महतो से आग्रह किया कि वे उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही कदम से कदम मिलाकर चलें। यूजर ने लिखा— “Rameshwar Mahto जी, आपसे आग्रह है कि उपेंद्र जी के बाद ही NDA है, इसलिए उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ रहिए, वरना समाज समय पर आइना दिखा देगा। धरातल पर यही खबर है कि दीपक प्रकाश जी के आने से पार्टी और कार्यकर्ता समाज में नई ऊर्जा और ऑक्सीजन मिली है। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार अपने बूते सरकार में शामिल हुए हैं, इसलिए गुमराह मत होइए। RCP सिंह का नीतीश कुमार से दूर होने का ह्रास देख लीजिए। हर राजनीतिक दल को गठबंधन में वोट चाहिए और वोट उपेंद्र जी के साथ है।’ पार्टी में टूट की चल रही चर्चा बता दे कि उपेंद्र कुशवाहा की ओर से आयोजित भोज (लिट्टी-चोखा पार्टी) में कुछ RLM के विधायकों के शामिल न होने को लेकर पार्टी में टूट की चर्चा तेज हो गई है। रामेश्वर महतो, माधव आनंद और आलोक सिंह इस भोज में शामिल नहीं हुए। पार्टी के अन्य नेताओं और समर्थकों ने भी अंदरूनी निर्णय प्रक्रियाओं पर सवाल उठाए हैं, जैसे कि नेतृत्व के परिवार के सदस्यों को राजनीतिक अवसर देना। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने खास तौर पर स्पष्ट किया है कि पार्टी एकजुट है और खबरों को अफवाह बताया है।


https://ift.tt/f7gVWr4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *