राष्ट्रीय लोक मोर्चा में अंदरूनी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ और प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव राहुल कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। एक ही दिन में दो इस्तीफों से पार्टी में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को मंत्री बनाने के बाद से संगठन के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है। नेताओं में असंतोष दिख रहा है। 7 साल से साथ चल रहे जीतेंद्र नाथ का इस्तीफा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीतेंद्र नाथ ने अपने पत्र में लिखा कि वे लगभग 7 साल से उपेंद्र कुशवाहा के साथ काम कर रहे थे, लेकिन अब कई राजनीतिक और संगठनात्मक फैसलों से स्वयं को जोड़ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी परिस्थिति में पार्टी के साथ काम जारी रखना संभव नहीं है। इसलिए वे प्राथमिक सदस्यता तथा सभी जिम्मेदारियों से त्यागपत्र दे रहे हैं। राहुल कुमार ने भी छोड़ी पार्टी रालोमो प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव राहुल कुमार ने भी प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है। पत्र में कहा कि वे पिछले 8–9 साल से पार्टी और संगठन के साथ जुड़े रहे, लेकिन मौजूदा फैसलों के कारण वे असहज महसूस कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने पर सबसे ज्यादा नाराजगी सूत्रों के अनुसार, पार्टी में असंतोष की सबसे बड़ी वजह यह है कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को मंत्री बनवाया है। पार्टी के भीतर कई नेता इसे परिवारवाद और संगठन के सिद्धांतों के खिलाफ मान रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी कर परिवार को प्राथमिकता देने से संगठन में नाराजगी बढ़ी है। कुछ नेता इसे “एकतरफा निर्णय” बता रहे हैं और आने वाले दिनों में और इस्तीफे भी हो सकते हैं।
https://ift.tt/kYmKZVw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply