सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय बीपी इंटर स्कूल में जिला स्तर पर चयनित 10 बाल वैज्ञानिकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय समन्वयक हर्षवर्धन कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि अब ये सभी बच्चे जिला का प्रतिनिधित्व बांका में आयोजित क्षेत्रीय स्तर पर करेगें। ऐसे में जिला का बेहतर प्रदर्शन को लेकर चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यालय में श्रोत व्यक्ति के रूप में विज्ञान शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने सभी चयनित बच्चों के प्रोजेक्ट का अध्ययन कर त्रुटि दूर करने की सलाह दी। कार्यशाला में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कामिनी कुमारी ने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि आप राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर जिला का नाम रोशन करें। कार्यशाला में निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ कुंदन मिश्रा एवं डॉ ललिता कुमारी ने सभी प्रोजेक्ट का बारी-बारी से अवलोकन किया और उन्हें मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर माउंट लिट्रा की छात्रा आर्य वत्स ने स्मार्ट एग्रीटैक पर स्वायल कंजर्वेशन पर अपना प्रोजेक्ट तैयार की थी, जिसको निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रोत्साहित किया और कहा कि आपका प्रोजेक्ट सही है। इसमें थोड़ा डाटा जोड़ना है। वहीं बीएन हाई स्कूल तेयाय का छात्र शुभम कुमार ने खरपतवार से पेपर बनाना, कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल की छात्रा परी ने एसिड रेन से बचाव के उपाय पर अपना परियोजना प्रस्तुत की है। उसमें प्रोजेक्ट रिपोर्ट में मौजूद त्रुटि को सुधारने और चार्ट पेपर को गाइडलाइन के हिसाब से पुनः बनाने के लिए कहा गया। इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर के छात्र प्रिंस कुमार ने गौरैया संरक्षण पर अपना परियोजना प्रस्तुत किया। इसमें भी चार्ट पेपर और प्रोजेक्ट रिपोर्ट में त्रुटियों को निराकरण करने के लिए कहा गया। बीपी इंटर स्कूल के छात्र आयुष प्रसाद ने यूं भी किरण की सहायता से स्टोरेज फूड ग्रेन को प्रोटेक्ट करने का उपाय बताए। इसमें भी प्रायोगिक डाटा लगाने के लिए कहा गया। मौके पर खरमौली के छात्र आदित्य कुमार ने मिट्टी का संरक्षण एवं प्रबंधन पर अपना प्रयोग प्रस्तुत किया, जिसमें प्रोजेक्ट रिपोर्ट की कमियों को बताया गया। कार्यशाला में डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा के छात्र ओंकार कुमार ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर अपना परियोजना प्रस्तुत किया है, जो काफी उत्तम था। उनके चार्ट पेपर में सुधार की सलाह दी गई।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply