उन्नाव रेप कांड के दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। दिल्ली में पीड़िता ने कहा- मुझे दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले से दुख हुआ है। देश का पहला ऐसा आदेश है, जिसमें रेप के दोषी की सजा रोकते हुए जमानत दे दी गई। CBI पहले क्या कर रही थी? CBI का IO कुलदीप सेंगर से मिल चुका है। मैंने अभी तक अपनी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कोई याचिका दायर नहीं की है। पीड़िता के वकील महमूद प्राचा ने कहा- सेंगर की सजा के लिए अब हमारे पास केवल कानून का ही रास्ता बचा है। हमारे खिलाफ पूरी ताकत लगी हुई है। उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने चार शर्तों के साथ मंगलवार को जमानत दी थी। हालांकि, अभी सेंगर जेल में ही रहेगा, क्योंकि पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में भी उसे 10 साल की सजा हुई थी। इस मामले में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर को फैसला आना है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा- उम्रकैद की सजा को सस्पेंड करना रेप पीड़िता के लिए डरावना मैसेज है। बीजेपी राज में रेप के मामलों में नरमी बरतना आम बात है। ऐसे फैसलों के खिलाफ विरोध करने को भी अपराध बना दिया गया, जिसमें प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से हटाया जाता है। पीड़िता के वकील प्राचा ने 2 बातें बताईं… पहली- केंद्र सरकार हमारे खिलाफ पूरी ताकत से लगी हुई है। उसके सबसे बड़े-बड़े वकील आकर सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग करते हैं कि इस बच्ची और उसके परिवार वालों की सुरक्षा वापस ले ली जाए। वह सुरक्षा, जो सुप्रीम कोर्ट ने दी थी, उसे इस बच्ची को डराने के लिए हटाने की कोशिश की जा रही। उत्तर प्रदेश सरकार हमारे खिलाफ है पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। दूसरी- एक वकील साहब, जो इस अपील के दौरान थोड़ी-सी ईमानदारी दिखा रहे थे। पूरी नहीं, लेकिन थोड़ी। वह अचानक कहां गायब हो गए? उन्हें केस क्यों छोड़ना पड़ा, इसका भी इस जजमेंट में कहीं जिक्र नहीं है। आज तक यह पता नहीं चल पाया कि उन्होंने केस क्यों छोड़ा। ये परिस्थितियां हैं। इसलिए हमें और तैयारी करनी होगी। इस मामले के लिए अब तक से भी ज्यादा तैयारी करनी होगी, जिससे सेंगर की सजा का सस्पेंशन रद्द कराया जा सके। राहुल गांधी से रेप पीड़िता ने की मुलाकात उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने बुधवार शाम दिल्ली में राहुल और सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात 10-जनपथ स्थित कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के आवास पर हुई थी। पीड़िता ने कहा, मैंने पीएम मोदी और अमित शाह से मिलने की गुहार लगाई, लेकिन मुझसे कोई नहीं मिला। राहुल भैया का खुद फोन आया और उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैंने सोनिया गांधी और राहुल भैया से मुलाकात की। उन्हें बताया कि मुझे बंधक बनाया गया। मेरी जान को खतरा है। राहुल भैया ने मुझसे कहा कि इस लड़ाई में वे मेरे साथ हैं। पीड़िता ने कहा, दोनों नेताओं ने आश्वासन दिया है कि बेटा आप परेशान मत हो। उनके आंखों में भी आंसू आ गए कि ये देश का न्याय नहीं है, ये अन्याय है। राहुल-सोनिया ने कहा है कि वे न्याय दिलाएंगे। दोनों की आंखें नम थीं। रेप पीड़िता ने कहा, दिल्ली में निर्भया को मार दिया गया। हाथरस में पीड़िता को मार दिया गया। मैं बच गई, इसलिए मुझे जिंदा रहते हुए सजा दी जा रही। ये लोग मेरे परिवार और गवाहों को मार देंगे। पीड़िता ने राहुल-सोनिया से 3 मदद मांगी इधर, CBI दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी, जिसमें रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की सजा सस्पेंड कर जमानत दी गई है। CBI ने कहा- ये मामला बेहद गंभीर है। पीड़ित को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को जमानत दी है। इसके विरोध में देर शाम रेप पीड़ित लड़की, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना दिल्ली में इंडिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं। वे सेंगर की जमानत का विरोध कर रही थीं। आधी रात करीब साढ़े 11 बजे फोर्स पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने जबरन उन्हें वहां से उठा दिया। घसीटकर अपने साथ वैन में ले गई। बुधवार को एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें रेप पीड़ित ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ कैसा व्यवहार किया। पीड़ित ने कहा- मेरी मां को गाड़ी से फेंक दिया गया। हमें बंदी बना लिया। वकील के पास जाने नहीं दे रहे थे। कहा गया कि गृह मंत्रालय का ऑर्डर है। पीड़ित की मां ने कहा, हाईकोर्ट का फैसला हमारे लिए काल जैसा है। इसके खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में पीड़ित की मां को चुनाव लड़ाया था। इधर, यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- जब कोर्ट ने सेंगर को पीड़ित के घर के पांच किलोमीटर दूर तक नहीं जाने को कहा है तो कोई असुरक्षित कहां है? पीड़ित पक्ष अभी दिल्ली में क्या कर रहा है। दिल्ली में प्रदर्शन की क्या जरूरत है। इसके बाद राजभर मजाक उड़ाते हुए हंसने लगे। राहुल ने पूछा- गैंगरेप पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? राहुल गांधी ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने X पर पूछा- क्या एक गैंगरेप पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार उचित है? क्या उसकी गलती ये है कि वो न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने की हिम्मत कर रही है? उसके अपराधी (पूर्व BJP MLA) को जमानत मिलना बेहद निराशाजनक और शर्मनाक है। खासकर तब, जब पीड़ित को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा हो, और वो डर के साए में जी रही हो। बलात्कारियों को जमानत, और पीड़ित के साथ अपराधियों सा व्यवहार- ये कैसा न्याय है? हम सिर्फ एक मृत अर्थव्यवस्था नहीं – ऐसी अमानवीय घटनाओं के साथ हम एक मृत समाज भी बनते जा रहे हैं। लोकतंत्र में असहमति की आवाज उठाना अधिकार है, और उसे दबाना अपराध। पीड़िता को सम्मान, सुरक्षा और न्याय मिलना चाहिए – न कि बेबसी, भय और अन्याय। ———————— ये खबर भी पढ़ेंः- मैं अपनी पूरी धन-संपति छोटी बहन को देना चाहता हूं:गोंडा में इंजीनियर ने सुसाइड से पहले लिखी वसीयत, कहा- मेरे ना रहने पर यही मेरी अंतिम इच्छा गोंडा में कमरे में प्रेमिका की चैट और तस्वीरें लगाकर सुसाइड करने वाले इंजीनियर अभिषेक का वसीयतनामा सामने आया है। अभिषेक ने वसीयत में अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी छोटी बहन के नाम कर दी है। अभिषेक ने लिखा- मैं अपनी पूरी धन-संपति छोटी बहन आस्था श्रीवास्तव को देना चाहता हूं। मेरे न रहने पर मेरी यहीं अंतिम इच्छा मानी जाए। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/glmMVXF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply